UP Monsoon News: यूपी में कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत? कब होगी मानसून की एंट्री
UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में मानसून की एंट्री कब होगी.
UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. पूरे प्रदेश में तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा है. आसमान से सूरज आग उगल रहा है तो वहीं तेज लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यूपी में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इस बीच बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग से अच्छी खबर आई है. यूपी में जल्द ही मानसून की एंट्री होने वाली है.
इन दिनों भीषण गर्मी की वजह से उत्तर भारत के कई राज्य झुलस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अब केरल से देश के अन्य राज्यों की ओर बढ़ने लगा है. 10-11 जून तक मानसून मुंबई पहुंचने की संभावना हैं. इसके बाद अन्य राज्यों से होते हुए 18 से 20 जून के बीच मानसून की उत्तर प्रदेश में एंट्री की संभावना जताई जा रहा है.
जानें कब होगा मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 20 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून एंट्री करेगा. इस दौरान गोरखपुर, देवरिया, इलाहाबाद और वाराणसी में कई जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है. इसके बाद 25 जून के आसपास मानसून दक्षिण-पश्चिमी यूपी की और बढ़ेगा इस दौरान बरेली, बदायूं, इटावा और हरदोई व आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं नोएडा-गाजियाबाद में 30 जून के आसपा बारिश होगी.
प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. अगले सात दिन इस गर्मी से राहत के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने आज सोमवार को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात,जालौन, झाँसी ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, बहराइच, प्रतापगढ़, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, जौनपुर वाराणसी में लू का यलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, इलाहाबाद में तेज गर्म लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती हैं. इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. गर्मी की वजह से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी गई है. बहुत जरुरी हो तो ही घर से निकले. समय-समय पर पानी पीते रहें.
NDA सरकार में नंबर 1 और नंबर 2 यूपी से, जितिन प्रसाद, जयंत, अनुप्रिया, पंकज ने ली शपथ