Dr ST Hasan News: मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन (ST Hasan) के घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) मॉनिटर पर अचानक से आपत्तिजनक फिल्म चलने लगी. जिसके बाद सपा सांसद ने सरकार पर उनकी जासूसी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं की पेगासस से जासूसी की जा रही है. सरकार ने पेगासस मामले की ज्यूडिशियल जांच में भी सहयोग नहीं किया है. भगवा ब्रिगेड फ़र्ज़ी वोटिंग का मुद्दा उछाल कर बुर्के और हिजाब पर रोक लगवाना चाहता है. 


सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि सरकार राष्ट्रवाद के नाम पर विपक्ष के नेताओं के फोन टेप करा रही है और पेगासस मामले की जांच कर रही ज्यूडिशियल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि मामले की जांच में सरकार सहयोग नहीं कर रही है. सपा सांसद ने कहा कि कल मेरे घर में भी जो सीसीटीवी लगे हुए हैं उसके टीवी मॉनिटर पर अचानक ऐसी फिल्म चलने लगी जो परिवार के साथ बैठ कर नहीं देखी जा सकती. उसे मैंने बन्द किया पता नहीं कैसे आ गयी, पता नहीं टेक्नोलॉजी कहां से कहां जा रही है. ये टीवी जो आप देख रहे हैं वह भी कहीं से मॉनिटर हो रहा है. 


सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप


सपा सांसद ने कहा कि यह भी आया था कि पेगासस ऐसी चीज़ है जो स्मार्ट टीवी से भी आपकी जासूसी हो सकती है और यह बताया गया था कि आप नेट बन्द कर के सोये अन्यथा आपके कमरे की भी फिल्म बन जाएगी. उन्होंने शक जताया कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी की जा रही है इस कि जांच होनी और अगर ऐसा है तो यह बहुत गंभीर बात है. सपा सांसद ने कहा कि सरकार ने इस जांच में सहयोग नहीं किया है. 


फिल्म केरला स्टोरी पर कही ये बात


एसटी हसन ने कहा कि हमारे देश में भगवा ब्रिगेड बुर्के और हिजाब पर पाबंदी लगवाना चाहता है इसीलिए वह बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग के आरोप लगा रहा है जबकि फर्जी वोटिंग रोकने की जिम्मेदारी सरकार की है और मतदान केंद्रों पर तो महिला मतदान कर्मी होती हैं जिनका काम होता है कि वह महिलाओं की पहचान करें, लेकिन भगवा ब्रिगेड तो मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उतरवाना चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं तो केरल स्टोरी जैसी फिल्में दिखाई जाती हैं जबकि देश में 70-75 सालों से चुनाव हो रहे है कभी ऐसी समस्या नहीं आई है लेकिन अब फर्जी वोटिंग का मुद्दा उछाल कर भगवा ब्रिगेड बुर्के पर पाबंदी लगवाना चाहता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन के वादे पर पहली बार बोले सीएम योगी, जानिए क्या कहा?