लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 62 और लोगों की मौत हो गई और 5208 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 62 और मौतों के साथ राज्य में अब तक मरने वाले कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4491 हो गई है.


रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में सबसे ज्यादा आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि कानपुर नगर में छह, गोरखपुर, वाराणसी और शाहजहांपुर में तीन-तीन, प्रयागराज, मेरठ, देवरिया, हरदोई, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, संभल और फर्रुखाबाद में दो-दो जबकि मुरादाबाद, झांसी, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, गोंडा, मथुरा, सीतापुर, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, सोनभद्र, बदायूं, कन्नौज, मऊ, ललितपुर, जालौन, औरैया, कानपुर देहात तथा बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5208 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा 992 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इसके अलावा प्रयागराज में 346, कानपुर नगर में 341, गाजियाबाद में 278, मेरठ में 158 और वाराणसी में 154 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5932 मरीज इस संक्रमण से उबर कर पूरी तरह ठीक हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 67287 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.


यूपी में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 20,626


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कल प्रदेश में 1,30,352 सैंपल्स टेस्ट किए गए. अब तक कुल 76,36,000 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 20,626 हो गई है. जिनमें लगभग 16,07,000 मकान चिन्हित हैं, जिनमें 91.61 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 53,732 है.


यह भी पढ़ें:



कानपुर: एसआईटी ने पकड़े 'लव जिहाद' के 12 मामले, इस्लामी संगठन की भूमिका के एंगल पर भी होगी जांच


कोरोना काल में दवाओं की जमाखोरी करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई, बैकअप की हो व्यवस्था: सीएम योगी