Moto GP Race: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर भारत में मोटो जीपी (Moto GP) भारत का भव्य आयोजन होना है. कुछ समय पहले इसे लेकर स्पेनिश कम्पनी डोर्ना के चेयरमैन कारमेलो एजपेलेटा ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. तो अब इसे लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit) के इंटरनेशनल पवेलियन में इससे जुड़ा स्टाल भी नज़र आ रहा है. यहां लगी बाइक और इस रेस के बारे में जाने के लिए लोगों में भी काफी उत्सुकता है. समिट के दूसरे दिन जब मुख्य सचिव डीएस मिश्र पवेलियन में आये तो उन्होंने भी इसे लेकर विस्तार से चर्चा की.


ये आयोजन 2023 में बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट नोएडा पर मोटो जीपी भारत का भव्य आयोजन होगा जिसमें 100 बाइक राइडर्स 360 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रफ्तार भरते या कहें हवा से बातें करते नज़र आएंगे. खुद मुख्यमंत्री ने मोटो जीपी को लेकर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत करने का संदेश दिया है.


जानें कहां होगा मोटी जीपी रेस का आयोजन


दुनिया के तीसरे सबसे मशहूर गेम विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेसिंग मोटो जीपी का भव्य आयोजन नोएडा में होना है. फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीईओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल यानी 2023 में कुल 21 देशों में मोटो जीपी रेस का आयोजन होना है, इसमें भारत 14 नंबर का देश होगा जहां 22 से 24 सितंबर तक आयोजन होना है. खास बात ये है कि जिन 21 देशों में ये आयोजन होगा उसमे 11 देश G20 समूह में शामिल हैं. इन आयोजनों के दौरान मिलेट्स यानी मोठे अनाज के बने प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट किया जाएगा.


इस आयोजन से करीब 25 हज़ार जॉब क्रिएशन होगा. इसके अलावा टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काम आएगा, ट्रेड प्रमोशन बढ़ेगा. ये रेस ट्रैक पर होगी जिससे लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि रेस ट्रैक पर करिए, सड़क गाड़ी चलाने के लिए है. इसके साथ मोटो ई-रेस भी होगी, जिसमें ई-बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने वाली है. जब इस तरह की रेसिंग ई-बाइक्स लाएंगे तो लोगों में इनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी. 3 दिन की रेस में डेढ़ लाख लोग प्रतिदिन आएंगे.


दिखेगा स्पीड बाइक्स की रफ्तार का रोमांच


इसी से जुड़े सिबतेन बाकरी ने बताया कि वर्ल्ड के टॉप बाइक मैन्युफैक्चरर्स अपनी अपनी टीम लेकर आते हैं. हीरो, डुकाटी समेत अन्य कंपनियों की 46 टीमों के 100 से ज्यादा राइडर्स होंगे. फिलहाल इंडिया का कोई भी राइडर इसके लेवल पर नहीं है, लेकिन हमने यहां पर टैलेंट खोजने की शुरुआत की है. एक 12 साल के बच्चे को आईटेंडिफाई किया है जिसको भविष्य के लिए हम तैयार भी करेंगे और उसके जैसे और लोगों को भी ताकि अगले चैंपियन हिंदुस्तान से निकले. एक्सपर्ट श्रीकुमार गोपीनाथन ने एक रेसिंग बाइक दिखाते हुए बताया कि यह बाइक 1100 सीसी की है जो 340 की स्पीड से चलेगी. इसके पहिये से लेकर बॉडी तक सब खास डिज़ाइन है.


पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि मोटोजीपी में महिलाओं की भी बराबरी की हिस्सेदारी रिप्रेजेंट करेंगे. वीमेन राइडर क्लब की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निवेदिका और मानसी हमारे साथ है. चेन्नई से आई महिला राइडर निवेदिका ने बताया कि 8 साल से मोटरसाइकिल रेसिंग कर रहे हैं, देश में 300 के करीब महिलाएं इसमें शामिल है. आमतौर पर यह पुरुषों का खेल माना जाता है लेकिन हम यही बताएंगे कि इसमें कोई जेंडर का भेदभाव नहीं है. वहीं राइडर मानसी ने बताया की एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है. लोगों में मोटरसाइकिल रेसिंग के लिए जागरूकता करेंगे. मालूम हो कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स में पहला स्थान ओलम्पिक गेम का, दूसरा स्थान फीफा वर्ल्ड कप का है तो वहीं तीसरा स्थान मोटो जीपी का है. इसके प्रशंसकों की संख्या पूरे विश्व में करोड़ों में है. 


सौर ऊर्जा का भी पेवेलियन दिया दिखाई


ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा निवेश आया हैं. इसी क्षेत्र में वीना इंटरप्राइजेज की निदेशक दीप शिखा महाजन ने सोलर प्लांट को लेकर स्टाल लगाया है. उन्होंने बता कि आज उत्तर प्रदेश रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ बहुत अग्रसर है. यूपी की सोलर पॉलिसी बहुत अच्छी है. निवेशकों, घर और फैक्ट्री ओनर्स को प्रोत्साहन दे रही सोलर पैनल लगाने के लिए. इंडस्ट्री यूपी में फैक्ट्री या घर पर सोलर प्लांट लगाना हो तो जो क्वालिटी एक जापानी कंपनी देती है वह हम देते हैं. इसीलिए जापान ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ने हमें यहां रिप्रेजेंट करने का मौका दिया है. दीप शिखा ने कहा यह समिट एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'शेख, सैयद, पठान, शिया...बीजेपी के साथ खड़े', जमीयत चीफ मदनी के बयान पर ओपी राजभर का पलटवार