Hamirpur News: हमीरपुर में केन नदी के किराने मिले 11 मुगलकालीन सोने के सिक्के, डीएम ने जांच के लिए भेजा
Hamirpur News: ये सिक्के सिसोलर इलाके के परेहटा गांव में एक चरवाहे को मिले हैं. सिक्कों पर अरबी और फारसी लिपि में कुछ लिखा हुआ है. फिलहाल सिक्कों को जांच के लिए पुरातत्व विभाग भेज दिया गया है.
![Hamirpur News: हमीरपुर में केन नदी के किराने मिले 11 मुगलकालीन सोने के सिक्के, डीएम ने जांच के लिए भेजा UP: Mughal era coins found by a shepherd on the banks of the Ken river in Hamirpur ann Hamirpur News: हमीरपुर में केन नदी के किराने मिले 11 मुगलकालीन सोने के सिक्के, डीएम ने जांच के लिए भेजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/90710f9778bc271825bd9e0bfbfbfbaf1660912039660371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हमीरपुर (Hamirpur) जिले में केन नदी के किनारे एक चरवाहे को मुगलकालीन सिक्के (Mughal era coins) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. जिले में थाना सिसोलर (Sisolar) इलाके के "परेहटा" गांव में एक चरवाहा केन नदी के पास अपने जानवर चरा रहा था तभी उसे मिट्टी में सिक्के दिखाई दिए तो चरवाहे ने वो सिक्के उठा लिए. इन सिक्कों में अरबी और फारसी लिपि में कुछ लिखा हुआ है. चरवाहे को सोने के सिक्के मिलने सूचना पुलिस के पास तक पहुंची तो सिसोलर थाने की पुलिस ने ग्यारह सिक्के बरामद कर जांच के लिए डीएम को भेज दिए.
चरवाहे को मिले 11 सिक्के
ग्रामीण शांत देव ने बताया कि गांव के एक चरवाहे को 11 सिक्के तो मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक दीनदयाल नाम का चरवाहा बकरी चरा रहा था उसी दौरान उसे ये सिक्के मिले. उसने उन सिक्कों को दो चार लोगों को दिखा दिया इसलिए बात थाने तक पहुंच गई. सूचना पाकर पुलिस आई और दीनदयाल से सिक्के लेकर और दो चार लोगों के दस्तखत कराकर अपने साथ ले गए.
पहले भी एक-दो बार मिले हैं सिक्के
वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि हमारे पूर्वज बताते हैं कि पुराने जमाने में यह एक मुस्लिम गांव हुआ करता था, सिक्के मिलने की यही वजह हो सकती है. उन्होंने कहा कि एक-दो बार पहले भी सिक्के मिलने की बात सामने आई थी, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इस बार 11 सिक्के एक चरवाहे को मिले हैं.
पुरातत्व विभाग को भेजे जा रहे सिक्के
वहीं, सिसोलर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सैनी ने बताया की कुल 11 सिक्के बरामद हुए है जिन्हें डीम के माध्यम से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को भेजा जा रहा है, वहीं जांच के बाद पता चलेगा कि सिक्के कितने पुराने हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Politics: जन्माष्टमी पर शिवपाल यादव का संदेश, भागवत गीता का जिक्र करते हुए किसे बताया 'कंस'?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)