UP Mughal History: उत्तर प्रदेश में इस समय मुगलों का इतिहास चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है, जिसके अनुसार अब यूपी में 12वीं के छात्र मुगल दरबार का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. हालांकि यूपी में मुगलों ने कई ऐतिहासिक स्माकर भी बनाए हैं और भारतीय इतिहास में इनका योगदान रहा है.


अगर यूपी में मुगलों द्वारा बनाए गए स्मारकों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम आगरा के ताजमहल का आता है. ताजमहल को बादशाह शाहजगां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण कराया था. इसके साथ ही आगरा का किला भी मुगलों द्वारा बनवाया गया है, इसे मुगल शासक बादशाह अकबर ने बनवाया था. आगरा के किले का निर्माण 1565 ईसवी में कराया गया था. यह किला अपने उत्कृष्ट डिजाइन और निर्माण के लिए प्रसिद्ध है.


वहीं आगरा से कुछ दूरी पर फतेहपुर-सीकरी में बना बुलंद दरवाजा भी मुगलों द्वारा बनाया गया है. यह लाल बालुई पत्थर में बना एक विशाल निर्माण है जिसे मुगल बादशाह अकबर ने 1572-1585 में बनवाया था. इसके अलावा सम्राट अकबर का मकबरा का भी लिस्ट में शामिल है, इस मकबरे का निर्माण 1613 ईसवी में हुआ था. यह इस इलाके की चंद बेहतरीन संरक्षित इमारतों में से एक है. इसके अलावा इलाहाबाद का किला भी मुगलों द्वारा बनाया गया है, इस मजबूत किले का निर्माण बादशाह अकबर ने 1583 में कराया गया था. यह संगम स्थल पर यमुना नदी के किनारे स्थित है.


भारतीय इतिहास में मुगलों का योगदान


इसके अलावा अगर भारतीय इतिहास में मुगलों के योगदान की बात करें तो उन्होंने कला, संस्कृति और वास्तुकला में अपने योगदान के माध्यम से भारतीय इतिहास पर काफी व्यापक प्रभाव डाला था. मुगल शासक कला के संरक्षक थे और भारतीय इतिहास में कला के कुछ बेहतरीन उदाहरणों के लिये जिम्मेदार थे. इसके साथ ही यह साहित्य और कविता के महान संरक्षक थे. ताजमहल और लाल किले सहित भारतीय इतिहास में निर्मित कुछ सबसे प्रतिष्ठित इमारतों के पीछे भी मुगल हैं. भारतीय संस्कृति में मुगलों के सबसे महत्त्वपूर्ण योगदानों में से एक उर्दू भाषा है. वहीं मुगल दरबार संगीत का केंद्र था और मुगल बादशाह संगीत के महान संरक्षक थे. कव्वाली और गजल सहित नए संगीत रूपों के विकास में मुगल शासकों की भूमिका थी.


UP Politics: शिवपाल यादव ने दिया केशव प्रसाद मौर्य को करारा जवाब, दुखती रग पर हाथ रखते हुए छिड़का जले पर नमक