Banda Jailer Death Threat News:  उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को देहरादून में बनाए गए फर्जी एक्सचेंज के जरिए धमकी दी गई थी. यह चीन की एक कंपनी संग मिलकर चलाया जा रहा था. एसटीएफ ने आरोपी को सोमवार देर रात दून से गिरफ्तार कर लिया है. देहरादून में एसएसपी एसटीएफ ने यह खुलासा किया है.

 

एसटीएफ के मुताबिक जेल अधीक्षक को धमकी देने वाली कॉल कनाडा के नंबर से की गई थी. आरोपी के इस फर्जी एक्सचेंज में हर रोज 50 से 60 हजार के बीच कॉल लैंड होती थी. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत हो गई थी.

 

इस मामले में देहरादून पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड ने देहरादून से एक टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा है, जिसके माध्यम से जेलर को धमकी दी गई थी. अब इस मामले में बांदा पुलिस जल्द ही देहरादून पहुंचे ने वाली है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करेगी. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने एबीपी लाइव को बताया कि हमें सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने इस फर्जी रेलीफोज एक्सचेंज को पकड़ा है.

 

पुलिस कर रही तलाश

 

इस विषय में आगे इन्वेस्टिगेशन की जा रही है और लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं. हम सभी की तलाश कर रहे हैं. इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के तार चीन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी किस किस के संपर्क में था इसकी भी जांच की जा रही है.

 

देहरादून पहुंच सकती है यूपी पुलिस

 

देहरादून में पकड़े गए फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के मामले में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही कुछ और लोगो को भी अपनी गिरफ्त में ले सकती है. वहां बांदा के जेलर को धमकी देने के मामले में बांदा पुलिस से भी देहरादून एसटीएफ ने संपर्क किया है. जल्द ही उनकी एक टीम देहरादून पहुंच सकती है.