Abhyudaya Yojna 2022: उत्तर प्रदेश में इस योजना के जरिए गरीब छात्र ले सकते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की Free कोचिंग, जानिए- आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभ्युदय योजना शुरू की है. इसके तरह छात्रों को फ्री कोचिंग दी जाती है
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojna 2022: आईएएस, आईपीएस, नीट, आईआईटी परीक्षा की तैयारियों के लिए काफी महंगी कोचिंग लेनी पड़ती है. कई होनहार गरीब छात्र पैसों के अभाव में कोचिंग नहीं कर पाते थे. जिसके देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 10 फरवरी 2021 को ‘अभ्युदय योजना’ (Abhyudaya Yojna) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग निशुल्क दी जाती है.
अभ्युदय योजना के तहत इन परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाती हैं
अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश के गरीब छात्रों को सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस सहित कई प्रतियोगी परीक्षा की मुफ्त कोचिंग कराई जाती है. छात्र योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्युदय पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि इस पोर्टल पर 500 से ज्यादा आईएस अधिकारी, 300 से अधिक आईएफएस अधिकारी, 450 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी और विभिन्य विषयों के एक्सपर्ट कोचिंग देते हैं. सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब छात्रों को यहा तैयारी कराई जाती है.
अभ्युदय योजना का लाभ उठाने के लिए शर्ते
- उत्तर प्रदेश के जो भी छात्र अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है तभी वे योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक गरीब परिवार से होना चाहिए.
- जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे ही योजना के लिए करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है.
- योजन का लाभ केवल एक बार लिया जा सकता है.
अभ्युदय योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइट फोटो
- ईमेल आईडी
यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले अभ्युदय पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in पर क्लिक करें
- अब होमपेज ओपन हो जाएगा. इस पर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें
- इसके बाद दी गई प्रतियोगी परीक्षा में से एक को सिलेक्ट करें और आगे बढ़ें
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स, जैसे नाम, पिता का नाम, ईमेल,मोबाइल नंबर आदि भरें.
- इसके बाद नीचे अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकार दें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- आपका यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय फ्री कोचिंग का आवेदन फॉर्म जमा हो गया है. अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी सेव कर लें.
छात्रों को दी जाती हैबेहतर सुविधा
अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को माध्यमिक स्कूल और प्राइवेट कोचिंग के उत्कृष्ट शिक्षा विषय विशेषज्ञ भी कोचिंग प्रदान करते हैं. योजना के अंतर्गत केवल कोचिंग ही नहीं बल्कि आईएएस, आईपीएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन भीकिया जाता है. ऑफलाइन क्लासेज में विभिन्न विषयों के शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं आईएएस, पीसीएस परीक्षा के छात्रों के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पीसीएस अधिकारी और एनडीए और सीडीएस के छात्रों के लिए सैनिक स्कूल के प्राचार्य मार्गदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें