Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव के साथी ने याद किए पुराने किस्से, कहा- जल्द ठीक होंगे नेता जी
Mulayam Singh Yadav News: मुलायम सिंह यादव के सबसे पुराने साथी रहे यूपी विधानसभा के पूर्व सभापति रमेश यादव ने नेता जी के राजनीतिक सफर और उनके व्यक्तित्व के बारे में बहुत सी यादें साझा की.
Mulayam Singh Yadav Health News: मुलायम सिंह यादव 3 सितंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनके लिए हर कई जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है. ऐसे में मुलायम सिंह यादव के सबसे पुराने साथी रहे यूपी विधानसभा के पूर्व सभापति रमेश यादव (Ramesh Yadav) ने मुलायम सिंह के राजनीतिक सफर और उनके व्यक्तित्व के बारे में बहुत सी यादें साझा की. पूर्व सभापति लगभग प्रत्येक चुनाव में मुलायम सिंह के चुनाव संयोजक रहे, कई बार एमएलसी भी रहे. उन्होंने बताया कि किस तरह से नेता जी राजनीति में धोबी पाट मारकर चुनावी मैदान में अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर देते थे.
जब भी चुनाव हुए नेताजी ने उन्हें साथ किया
पूर्व सभापति ने बताया कि नेताजी जिसके साथ रहते थे, जी जान से उसकी मदद करते थे, उसको पैसा भी देते थे. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के उस चुनाव को सबसे बड़ी जीत बताया जो उन्होंने एटा जनपद की निधौली कला सीट से उनको लड़ाया था. उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने उनको कई बार एमएलसी बनाया, विधान परिषद का सभापति बनाया और उनके बेटे आशीष यादव को एमएलए बनाया. उन्होंने बताया कि नेता जी के साथ वे शुरू से ही रहे हैं, जब- जब चुनाव हुए नेता जी ने उन्हें साथ किया और वे नेता जी को जीता कर लाये.
कहा- नेता जी सबकी मदद करते थे
पूर्व सभापति रमेश यादव ने कहा कि जितने भी चुनावों में हम नेता जी के साथ रहे वे कोई चुनाव नहीं हारे, उन्हें बस जीत ही मिली. इटावा, भर्थना, जसवंत नगर, एटा, गुन्नौर आदि चुनावों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वो हर चुनाव में साथ रहे और जितवा कर लाये. उन्होंने बताया कि कैसे नेता जी किडनेपिंग भी छुड़वा देते थे. हर आदमी की बात सुनते थे, हर आदमी का काम करते थे, गरीब अमीर कोई भी उनके पास जाता तो उसकी पूरी मदद करते थे. उन्होंने बताया कि जब नेता जी के पास पैसा नहीं था तब हमने और आंशू ने उनको चुनाव लड़ाने में इतनी मेहनत की कि एटा से उनको सबसे अधिक मतों से जिताया था. उन्होंने विश्वास पूर्वक कहा कि नेता जी जल्द ठीक होंगे. हम यही प्रार्थना करते हैं.