UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीन दिन पहले मिली सात साल के मासूम बच्चे की रक्तरंचित लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या उसी के सौतेले पिता ने अपने दुश्मनों को कत्ल के आरोप में फंसाने के इरादे से की थी. आरोपी के पिता अपने सौतेले बेटे को गन्ना तोड़ने के बहाने अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया था और वहीं उसने छुरे से बच्चे की गर्दन काट कर लाश खेत में छोड़ आया था. इसके बाद वह बच्चे की मां को आकार बताया कि बेटा कहीं गुम हो गया है.
वहीं बच्चे का शव मिलने के बाद भी वह पुलिस को गुमराह करता रहा और अपने विरोधियों को इस केस में फंसवाना चाहता था, लेकिन पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सौतेले पिता मोहम्मद इदरीस को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके की है.
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 19 जनवरी को मुरादाबाद के कांठ थाने में सात साल के एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. 23 जनवरी को बच्चे का शव मिला था. पुलिस थाने में बच्चे के सौतेले पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जब मामले की जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को पता चला कि बच्चे के सौतेले पिता ने ही अपने दुश्मन को फंसाने के लिए बच्चे की हत्या को अंजाम दिया है. इदरीस अपनी दूसरी बीवी को सबक सिखाना चाहता था.
बाप ने किया सौतेले बेटे का कत्ल
इदरीस ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी बीवी अंजुम उसकी पहली बीवी के बेटे को अपना बेटा नहीं मानती थी. इसलिए उसने उसके पहले पति के बेटे की हत्या कर दी. 7 साल के सौतेले बेटे हसन की हत्या करने के बाद इदरीस उसे ढूंढने का नाटक करता रहा. शातिर इदरीस ने बच्चे की सगी मां को भी गुमराह कर दिया था कि बेटा गुम हो गया है और उसे तलाश कर रहे हैं. पहले गुमशुदगी लिखाई फिर अपने दुश्मन पर शक जाहिर कर पुलिस को गुमराह भी किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का एक सगा बेटा बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है. इसलिए उसे छुड़ाने के लिए आरोपी ने विरोधियों पर दबाव बना कर बेटे को छुड़ाने की योजना बनाई थी और इसी के तहत उसने अपने 7 साल के सौतेले बेटे की हत्या की थी, लेकिन पुलिस को जांच के दौरान कई संदिग्ध जानकारियां मिली, जिससे आरोपी का गुनाह सामने आ गया. पुलिस कातिल पिता को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'ना तो यह टिकाऊ है...', बिहार के सियासी घमासान के बीच केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया