(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime News: मामूली विवाद में सनकी पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पुलिस ने बताई कत्ल ये वजह
Banda Crime: बांदा जिले में आपसी विवाद में एक सनकी पति ने पत्नी का बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे कार्रवाई करने में जुटी है.
Banda Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda District) से हत्या (Murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आपसी विवाद के कारण पति ने पत्नी पर नुकीले रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में गर्दन में गंभीर चोट आने से पत्नी की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच का घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को भी आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर मामले की जांट में जुट गई है.
हत्या का यह मामला जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव का है, जहां आज पति पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर सनकी पति सूरज बली ने अपनी पत्नी मीरा की एक लोहे की नुकीले रॉड (जिसे सांग कहते हैं) से पत्नी के गर्दन पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका मीरा की बेटियों ने बताया कि पापा और मम्मी के बीच सुबह विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके पिता सूरज बली ने घर के नजदीक बने एक मंदिर से लोहे की सांग निकालकर उनकी मां मीरा के गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. बेटियों ने बताया कि पिता मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त भी है.
बांदा पुलिस ने हत्या के संबंध में ये कहा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आगई. पुलिस के आला अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस मामले में बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज थाना अतर्रा के बल्लान में एक महिला मीरा की हत्या उसके पति सूरज बली ने कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतिका के 5 बच्चे हैं. पति और पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. हत्यारोपी पति सुरजबली नशे का आदी है आज भी इन दोनों के बीच झड़प हुई. जिसके बाद एक देवस्थान से सूरज बली ने नुकीला अवजार लेकर अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई.
बांदा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य इकट्ठे किये हैं. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही हत्यारोपी अभियुक्त को भी हिरासत में ले लिया गया है. हत्या के मामले मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.