(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या मामले में कोर्ट के फैसले पर पत्नी ने जताई खुशी, कहा- पति के हत्यारे ने बहुतों का घर उजाड़ा था
पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या मामले में कोर्ट के फैसले पर पत्नी वंदना सिंह ने बेहद खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि फैसले से केवल हम ही संतुष्ट नहीं हैं पूरा जिला संतुष्ट है.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ़ सीपू सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट के फैसले से उनके परिवार में ख़ुशी की लहर है. पूर्व विधायक की पत्नी वंदना सिंह ने कहा कि 19 जुलाई 2013 को उनके पति की हत्या हुई थी. 9 साल बाद फैसला आया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय और न्यायाधीश का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि फैसले से केवल हम ही संतुष्ट नहीं हैं बल्कि पूरा जिला इस फैसले से संतुष्ट है.
वंदना सिंह ने कहा कि उनके पति के हत्यारे ने बहुतों का घर उजाड़ा था लेकिन कोई सजा नहीं हुई थी. इस बार हमने लड़ाई लड़ी और सजा हुई. कोर्ट ने 10 तारीख को दोषी घोषित किया था, आज फैसला आया. 7 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 50-50 हज़ार जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा 2 अभी फरार हैं उनकी फ़ाइल अलग है.
वंदना सिंह ने कहा कि इस केस की पैरवी का अधिक श्रेय उनके पति के बड़े भाई संतोष सिंह को जाता है. जो परिवार मुझे मिला ऐसा परिवार हर लड़की को मिले, ऐसा भाई सबको मिले. राम ने अपने लक्ष्मण को न्याय दिलवाया है. वंदना सिंह की बेटी कृतिका सिंह ने कहा कि 9 साल लग गए लेकिन फैसले से खुश हैं. जिन्होंने पापा को बेटे जैसा प्यार किया वो जनता खुश है. आज सेलिब्रेशन का दिन है. आज दादी की पुण्यतिथि के दिन बेटे को न्याय मिला उनके आशीर्वाद से.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित