यूपी: बड़हलगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार को दिन में करीब 3 बजे ताश खेलने के विवाद को शांत करने पहुंचे 56 साल के राम प्रसाद को श्याम लाल, योगेंद्र और उपेंद्र ने पेट में भाला घोंपकर हत्या कर दी. मृतक के भतीजे सन्तोष ने बडहलगंज थाने में लिखित तहरीर दी है. इस सम्बंध में पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. थानाध्यक्ष बड़हलगंज की तरफ से तत्परता दिखाते हुए एक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है. इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
सर्किल ऑफिसर श्यामदेव का कहना है कि बच्चों के खेल के विवाद में हत्या हुई है. उन्होंने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद राम प्रसाद के पेट में भाला घोप दिया गया. उनके घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन के खिलाफ तहरीर मिली है, जिसमें एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दो अन्य की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट चिंतित, लोगों से मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की