UP News: अलीगढ़ में मुस्लिम महिला ने 7 दिन के लिए स्थापित की भगवान गणेश की प्रतिमा, मौलाना ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी
Aligarh में एक मुस्लिम महिला के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित पर पूजा किए जाने का मौलाना ने विरोध किया है. इस पर मुस्लिम महिला ने अपना पक्ष भी रखा है.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार ने भगवान गणेश की मूर्ति को अपने घर में स्थापित किया है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी यह महिला पहले भी भगवान श्री राम और अन्य देवी देवताओं की मूर्ति अपने घर में रख चुकी है और पूजा करती है. रूबी आसिफ खान के द्वारा गणेश की मूर्ति स्थापित करने के बाद वह मौलानाओं के निशाने पर आ गई है. देवबंद के फतवा मोबाइल सर्विस के चेयरमैन अरशद फारूकी ने वीडियो जारी कर कहा है कि 'इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा, अल्लाह की परस्ती सिखाता है और अगर कोई उसके खिलाफ करता है तो वह अपने मजहब के खिलाफ करता है उसके खिलाफ वही हुकुम जारी होगा जो मजहब के खिलाफ करने वालों का होता है.' इस पर रूबी आसिफ खान ने पलटवार करते हुए कहा है कि 'ऐसी सोच वाले लोग असली मुसलमान नहीं है, वह जिहादी है.'
मौलाना ने वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी
फतवा मोबाइल सर्विस देवबंद के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हिंदू मत और हिंदुओं के यहां गणेश एक बड़े देवता है जो अक्ल और इल्म के खजाना माने जाते हैं. शादी ब्याह की रुकावट को दूर करने के लिए उनकी पूजा की जाती है. जहां तक मसला है इस्लाम का तो इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा, अल्लाह की परस्ती सिखाता है. जो इसका पाबंद है वह मुस्लिम है. यह है दो टूक फैसला और दो टूक बात. अगर कोई इसके खिलाफ करता है तो वह अपने मजहब के खिलाफ करता है और वह हुकुम जारी होगा जो हुकुम इस्लाम के या मजहब के खिलाफ करने का होता है. यह दो बातें बिल्कुल साफ है.
मुस्लिम महिला ने मौलाना पर किया पलटवार
इस पर रूबी आसिफ खान ने पलटवार करते हुए कहा कि 'वह खुद मुसलमान नहीं है जो भेदभाव करना चाहते हैं. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान जैसी कोई बात नहीं करते वह असली मुसलमान नहीं है. यह जिहादी लोग हैं जो इस तरह की बातें करते हैं. फतवा जारी करते हैं. यह जानते नहीं है सही क्या है. गलत क्या है. इन्हें बोलने से मतलब है. यह सच्चे मुसलमान होते तो यह इस तरह की बातें नहीं करते.' आगे उन्होंने कहा कि 'मैं तो पूजा शुरु से करती चली आई हूं और कोई भी जाति धर्म में भेदभाव नहीं मानती हूं और मैं इसी तरीके से सारे त्यौहार मनाती हूं. यह लोग पहले भी मेरे ऊपर फतवे जारी कर चुके हैं. मेरे बारे में बोल चुके हैं. मेरे इस्लाम से खारिज करने के पोस्टर भी लगवाए थे लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी.'
हिंदू-मुसलमान में एकता बनी रहे- रूबी आसिफ
रूबी आसिफ ने कहा कि 'मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं इसी तरह सभी हिंदू मुसलमानों में एकता रहे. मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की है अपने घर में, 7 दिन के लिए स्थापित की है और आज तीसरा दिन है. मैं ऐसे मौलवियों को जो फतवे जारी करते हैं मुसलमान नहीं मानती. वह जिहादी हैं और देश का अच्छा नहीं चाहते भला नहीं चाहते. वह एक उग्रवादी है. सही सोच नहीं है उनकी, इसलिए सच्चे मुसलमान नहीं है और अगर होते तो ऐसी बात नहीं बोलते.'