Muzaffarnagar News: अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान की शादी मेरठ निवासी सचिन प्रताप के साथ तय हो गई है. मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव में एक पारिवारिक समारोह में दोनों की सगाई हो गई. इस दौरान दोनों परिवार मौजूद रहे. सचिन ने बताया कि ओलंपिक के बाद ही वह शादी करेंगी, फिलहाल सगाई हुई है. सचिन प्रताप के पिता भानुप्रताप सिंह पुलिस विभाग में प्रशिक्षक हैं, सचिन भानुप्रताप के बड़े बेटे है, सचिन से छोटी दो बहनें हैं. 


बता दें कि सचिन का परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश है. सचिन प्रताप एक बॉडी बिल्डर हैं और कई राष्टीय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं. फिलहाल वे मिस्टर इंडिया की तैयारी में जुटे हैं. सचिन प्रताप का कहना है कि वह चाहते थे कि उनकी शादी एक खिलाड़ी के साथ ही हो क्योंकि अगर दोनों ही खिलाड़ी होंगे तो आपस में अंडरस्टैंडिंग भी अच्छी होगी. रिश्ते के बारे में सचिन बताते हैं कि यह रिश्ता दोनों परिवारों के बीच आपसी बातचीत से तय हुआ है. दोनों ही परिवार पहले से ही एक दूसरे को आंशिक तरीके से जानते थे. 


सगाई के बाद काफी खुश हैं सचिन


दिव्या के साथ सगाई होने के बाद सचिन बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं, सचिन का कहना है कि अभी सिर्फ सगाई हुई है. फिलहाल दिव्या ओलंपिक की तैयारी में जुटी हैं और वह खुद भी मिस्टर इंडिया के कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं. दिव्या के ओलंपिक खेलने के बाद ही दोनों ने शादी करने की बात कही है. 


वहीं सचिन के पिता भानु प्रताप का कहना है कि इस रिश्ते से उनका पूरा परिवार बेहद गर्व महसूस कर रहा है. दिव्या काकरान अर्जुन अवार्ड के साथ-साथ और कई अवार्ड भी जीत चुकी हैं और इतनी बड़ी खिलाड़ी के परिवार के साथ रिश्ता जोड़ने से उनका परिवार बेहद गर्व महसूस कर रहा है. भानु प्रताप का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी हैं और इतने बड़े खिलाड़ी होने के कारण सचिन को भी दिव्या से मोटीवेशन मिलेगा और वह भी देश के लिए कुछ बड़ा काम करने की सोचेंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट के लिए वापस लिया कृषि कानून', अखिलेश यादव का आरोप


UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, किसानों के वोट को लेकर कही ये बड़ी बात