UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में महिला सुरक्षा से संबंधित दो समुदायों से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल घटना ककरौली थाना क्षेत्र की है, जहां बुधवार को स्कूल जा रही कुछ छात्राओं के साथ एक खास वर्ग से आने वाले नाबालिग छात्रों की तरफ से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके चलते इन छात्राओं में से एक छात्रा के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित छात्रा के भाई की जमकर पिटाई कर डाली, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी.


शिकायत मिलने पर पुलिस ने 13 नामजद लोगों के विरुद्ध धारा 74,78,79 बीएनएस,109/1,115,131,190,191/2,191/3,351/2,351/3,352 बीएनएस और 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर 2 नाबालिग ( अपाची ) सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया कर लिया. इस मामले को लेकर आज हिंदू संघर्ष समिति के नेतृत्व में कई हिंदू संगठन भी पीड़ित छात्रा के गांव में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीड़ित छात्रा और उनके परिजनों से इस बाबत बातचीत कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस से मांग की है कि जल्द ही इन आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई करे.


इस घटना को लेकर क्या बोले एसपी ग्रामीण?


इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि कल थाना काकरोली से सूचना प्राप्त हुई कि स्कूल जा रही लड़कियों के साथ इस स्कूल में पढ़ रहे कुछ व्यक्तियों ने छेड़छाड़ जैसी हरकत की तो जब उन लड़कियों के गांव के एक लड़के ने इस चीज का विरोध किया तो लड़कों ने और बाद में जो उनके परिजन आ गए उन सब ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की. इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया गया. क्योंकि यह महिला सुरक्षा से संबंधित था और  इसमें सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई और बहुत संगीत धाराओं में 13 लोगों के विरुद्ध नाम दर्ज मुकदमा लिखवाया गया है.


इसमें धारा 74, 78, एवं जो महिला संबंधी अपराधों की है 109/1, 115, 131, 190, 191/2, 191/3, 391/2, 351/3, 352 बीएनएस और 7/8 पोक्सो इन संगीन धाराओं में इन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें 13 लोग नाम दर्ज है.  सभी के घरों में कल रात से ही पुलिस की तरहफ से  लगातार दबिश दी जा रही है. इसमें तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और जो दो नाबालिक बच्चे हैं, जिन्होंने छिटा कशी और छेड़छाड़ की थी. उनको भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें दबिश देकर बाकि जितने भी अन्य नामजद अभियुक्त हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इसमें एविडेन्स कलेक्ट करके विधिक विस्तार पूर्वक किया जाएगा.


पीड़िता छात्राओं ने की कार्रवाई की मांग 

वहीं पीड़ित छात्राओं की माने तो हम कल स्कूल जा रहे थे तो हमारे साथ छेड़खानी कर रहे थे, तो हमने भाई को बताया. तो उन्होंने हमारे भाई के साथ भी मारपीट की और उसका कपड़ा भी फोड़ दिया. वह काफी सारे लोग थे, जिन्होंने यह सब किया और उनके साथ काफी सारे लोग थे. हम उन पर कड़ी से कड़ी और सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं.


ये भी पढ़ें: 'बीजेपी पर लाल टोपी का भूत सवार...', सीएम योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद