UP News: पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़, घायल नीरज ने देवबंद के डिप्टी जेलर पर किया था जानलेवा हमला
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें डिप्टी जेलर पर जानलेवा हमले में वांछित नीरज के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश( Western Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की शहर कोतवाली इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश नीरज घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस (police) को चकमा देकर फरार होकर निकल गया, वहीं पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये.
बदमाश के पैर में लगी गोली
दरअसल मामला शहर कोतवाली इलाके के बुढ़ाना मोड़ का है, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है, इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश नीरज पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गए जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर जंगलों से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने कॉम्बिंग की लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया.
डिप्टी जेलर के ऊपर फायरिंग कर जान से मारने का किया था प्रयास
बता दें घायल बदमाश नीरज ने कुछ दिन पूर्व देवबंद के डिप्टी जेलर के ऊपर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था इसी मामले में नीरज बातचीत कर रहा था मुजफ्फरनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा और 3 कारतूस बरामद किए वहीं पुलिस की मानें तो घायल बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन मुकदमें थाने में दर्ज है.
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को इनपुट मिला कि दो लोग मोटरसाइकिल से इधर से आ रहे हैं, जिनके पास कुछ अवैध हथियार हो सकते हैं, पुलिस ने जैसे ही चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर किया और भागने लगे.
आरोपी पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश की टांग में गोली लगी, जिसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस, एक खोखा जो कि पुलिस के ऊपर फायर किया गया था साथ ही एक मोटरसाइकिल जिस पर कोई नंबर नहीं थी बरामद हुई हैं, और दूसरा साथी गन्ने के खेत में भाग निकला जिसकी हम लोग तलाश कर रहे हैं, पकड़ा गया आरोपी देवबंद का रहने वाला है जिस पर गंभीर धाराओं में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. डिप्टी जेलर पर जानलेवा हमले में ये वांछित भी चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: