Muzaffarnagar में दो लड़कियों से 6 लोगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने कही ये बात
UP News: मुजफ्फरनगर में दो लड़कियों ने पड़ोस के 6 युवकों पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने पूरे परिवार की पिटाई कर दी. पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है.
Muzaffarnagar Two Girls Complain Molestation: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में इन दिनों बेख़ौफ़ मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़ित परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया. वहीं पीड़ित 2 लड़कियों का आरोप है पड़ोस के 6 व्यक्तियों ने उनसे छेड़छाड़ की और जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों पीड़ितों के साथ, उनके मां-बाप और 2 भाइयों को दबंगों ने बुरी तरह पीटा. वहीं मनचलों की पिटाई से घायल हुई पीड़िता की मां व पिता को मुजफ्फरनगर से मेरठ (Meerut) के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक इंसाफ के लिए छेड़छाड़ पीड़िता लड़कियां अपने भाइयों के साथ घंटों से थाने में बैठकर गुहार लगा रही हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना गांव का है, जहां मंगलवार की देर रात खाना बनाने के दौरान 2 लड़कियों के साथ गांव के ही रहने वाले 6 व्यक्तियों ने अश्लील हरकत करने के साथ साथ छेड़छाड़ की. वहीं छेड़छाड़ का विरोध पीड़ित परिवार ने किया तो बेख़ौफ़ दबंग मनचलों ने पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों पीड़ित लड़कियों सहित मां-बाप और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
पड़ोस के रहने वाले युवकों पर छेड़खानी का आरोप
बताते चलें कि पीड़ित परिवार की दो लड़कियों के साथ खाना बनाने के समय, पड़ोस के रहने वाले अर्जुन, लाखन, राहुल, गौरव, आशु और रवि द्वारा छेड़छाड़ का आरोप है. वहीं यह भी आरोप है कि उन्होंने अश्लील हरकत के साथ-साथ छेड़छाड़ की और जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो बेख़ौफ़ दबंग मनचलों ने पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें दोनों पीड़ित लड़कियों सहित मां-बाप और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन छेड़छाड़ के इस विवाद में दबंगों ने पीड़िता के पिता और मां को इतना मारा कि उन्हें डॉक्टरों ने गभीर हालत में मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए रेफर कर दिया.
वहीं अब छेड़छाड़ पीड़िता लड़कियों का आरोप है कि वह सुबह 10 बजे से बुढ़ाना कोतवाली में इंसाफ के लिए बैठी हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक 6 घंटे बीतने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले पर सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम का कहना है दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.