UP Nagar Nigam Chunav Result 2023: साइकिल पंक्चर, हाथी बेदम, हाथ भी साफ, योगी की आंधी में 17 मेयर सीटों पर क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही BJP
UP Nagar Nigam Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम में महापौर पदों के लिए हुए चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. तीन सीटों पर भाजपा ने जीत भी दर्ज कर ली है.
UP Nagar Nigam Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के मतों की काउटिंग सुबह से जारी है. अभी तक 17 नगर निगमों में हुए चुनावों की गिनती में बीजेपी सभी सीटों पर बढ़त बना हुए है. वहीं तीन सीटों पर भाजपा ने विजय पताका भी फहरा दी है. चलिए जानते हैं किन मेयर सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का बजा डंका
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है. फिलहाल 17 नगर निगमों पर मेयर पद के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी रही है. इनमें झांसी, अयोध्या और सहारनपुर के परिणाम भी घोषित हो चुके है. इन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
सहारनपुर नगर निगम में खिला कमल
सहारनपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह लगभग 8850 मतों से जीते. हालांकि फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं. वहीं यहां बीएसपी की खदीजा मसूद दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं सपा के नूर हसन मलिक को करारी हार मिली है.
झांसी नगर निगम में बीजेपी के बिहारी लाल आर्य की हुई जीत
झांसी नगर निगम में मेयर पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं. यहां भी बीजेपी ने ही जीत दर्ज की है. इसी के साथ झांसी नगर निगम के मेयर की कुर्सी पर बीजेपी उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य का कब्जा हो गया है. बीजेपी कैंडिडेट बिहारी लाल आर्य ने कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू, सपा के सतीश जतारिया, बीएसपी के भगवान दास फुले और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश वर्मा को हराया है.
अयोध्या नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी को मिली बड़ी जीत
अयोध्या नगर निगम चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत का डंका बजा है. यहां बीजेपी कैंडिडेट महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सपा उम्मीदावर आशीष पांडेय को 27 बजार वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं अयोध्या के मेयर पद के लिए जीत हासिल करने के बाद महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने पीएम मोदी और सीएम योगी सहित जनता का आभार जताया.
17 नगर निगमों पर मेयर पदों के नतीजें आज होंगे घोषित
बता दें कि यूपी में 17 नगर निगमों में मेयर पदों के लिए चुनाव हुआ था. इनमें आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे
निकाय चुनाव के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav
नगर निगम मेयर के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-nigam-mayors-list
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-panchayat-adhyaksh-winners
नगर पालिका परिषद के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/nagar-palika-parishad-winners-list
वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/up-ward-wise-winners