UP Nagar Nigam Results 2023: उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हुए निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से रुझान आने लगे हैं. वहीं कानपुर में भी प्रदेश की प्रमुख पार्टियों में कांटे की टक्कर है. लेकिन 110 वार्ड नगर पालिका के नतीजे आने शुरू हो गए हैं ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कने बढ़नी शुरू हो गई हैं. समाचार लिखने तक कानपुर में मेयर के चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी को 306 वोट मिले. जबकि, सपा की वंदना बाजपेई को 81 वोट मिले. वहीं बीजेपी की प्रमिला पांडे को 6 वोट मिले. साथ ही बीएसपी की अर्चना निषाद को 6 वोट मिले हैं. बता दें कि वोटिंग अभी जारी है.
नगर पंचायत और नगर पालिका में 4 राउंड गिनती होगी, 2 नगर पालिका और 11 नगर पंचायत में 4 राउंड गिनती होगी. बता दें कि, मतगणना के लिए 61 टेबल लगाई गई हैं, 750 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं, जो मतगणना करेंगे. साथ ही 16 थानों के प्रभारी 1000 सुरक्षा कर्मी और 750 कर्मियों तैनाती की गई है. 146 प्रत्याशी अध्यक्ष ओर 1060 प्रत्याशी सदस्य के पद के लिए हैं दावेदारी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है.
कौन कब रहा कानपुर का मेयर?
कानपुर मंडल में फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया और कानपुर देहात शामिल हैं. इसमें से कानपुर नगर निगम है, जबकि बाकी जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटें हैं. 11 मई को 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका परिषद और 267 नगर पंचायत में चुनाव हुए थे. कानपुर में इस बार 41.86% मतदान हुआ. बता दें कि, कानपुर का मेयर पद साल 2006 से बीजेपी के ही पास है. साल 2017 में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर हुई थी. इसमें बीजेपी उम्मीदवार प्रमिला पांडेय ने ने कांग्रेस उम्मीदवार वंदना मिश्रा को हराया था. 2006 में रवींद्र पाटनी, साल 2012 में जगतवीर सिंह द्रोण ने जीत दर्ज की थी.