UP Nagar Nigam Results 2023 Highlights: मेयर चुनाव में बीजेपी का क्लीन स्वीप, अब शपथ ग्रहण की तैयारी, विपक्ष का आरोप जारी

UP Nagar Nigam Results 2023 Highlights: आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज अयोध्या सहित 19 निगम के नतीजे.

ABP Live Last Updated: 14 May 2023 02:22 PM
मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं- मायावती

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में शनिवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा ने राज्य के सभी 17 नगर निगमों के महापौर पद पर एकतरफा जीत हासिल की है. किसी भी विपक्षी दल को महापौर सीट पर जीत नहीं मिली. नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी भाजपा का दबदबा रहा. बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा के ‘साम, दाम, दंड, भेद’ आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा.’’

धांधली से भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में अधिकतर सीटें जीतीं: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर असंतोष जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी चुनाव में ऐसा ही हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर भाजपा को इसका जवाब जरूर मिलेगा. दूसरी तरफ, भाजपा ने मायावती के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान घोर हताशा का परिचायक है.

निकाय चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारी

निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अभ शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग इस बार सभी 17 शहरों में मेयर को एक ही दिन शपथ ग्रहण कराएगा. इसके साथ ही शपथ ग्रहण के एक महीने अंदर नगर निगम सदन, पालिका परिषद और पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी. सही वक्त पर निकायों का कार्यकाल पूरा कराने के लिए एक महीने के अंदर निगम के सदन, पालिका परिषद और नगर पंचायतों की बोर्ड बैठक होना जरूरी है.  

वाराणसी मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत

वाराणसी में बीजेपी ने मेयर सीट पर दी सपा को करारी शिकस्त
भाजपा के अशोक तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओपी सिंह को 133137 के बड़े अंतर से दी करारी शिकस्त 
बीजेपी के प्रत्यासी अशोक तिवारी को मिले 291852 वोट
समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्यासी डॉ ओपी सिंह को मिले 158715 वोट
बीजेपी के 63 पार्षदो की हुई जीत

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार. यह शानदार जीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में जनता के विश्वास और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की संगठनात्मक कुशलता की प्रतीक है. इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एवं समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ."

लखनऊ मेयर चुनाव का फाइनल रिजल्ट जारी

लखनऊ में नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल कुल 2,04,141 वोट से जीती हैं


लखनऊ नगर निगम में कुल वोट- 10,36,079
भाजपा की सुषमा खर्कवाल- 5,02,660
सपा की वंदना मिश्र- 2,98,519
कांग्रेस की संगीत जायसवाल- 1,02,633
बसपा की शाहीन बानो- 75,997
आप की अंजू भट्ट- 25,206

मेरठ नगर निगम मेयर चुनाव की मतगणना हुई पूरी

बीजेपी प्रत्याशी को मिले कुल वोट- 2,35, 953
एआईएमआईएम के अनस कुरैशी को मिले वोट- 1,28,547
सपा-रालोद गठबंधन की सीमा प्रधान को मिले वोट- 1,15, 964
बसपा प्रत्याशी हशमत मालिक को मिले वोट- 54076
कांग्रेस प्रत्याशी नसीम कुरैशी को मिले वोट- 15473
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऋचा सिंह को मिले वोट- 6257

गाजियाबाद नगर निगम के 100 वार्ड का रिजल्ट जारी

गाजियबाद नगर निगम के 100 वार्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं.


बीजेपी ने 67 पार्षद पद पर की जीत दर्ज 
बसपा ने 5 पर की जीत दर्ज
समाजवादी ने 5 पर की जीत दर्ज 
2 कांग्रेस पार्टी ने की जीत दर्ज 
2 एआईएमआईएम के प्रत्याशी जीते
3 आम आदमी पार्टी ने जीती
16 पार्षद निर्दलीय जीते

कानपुर नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार प्रमिला पांडे की फिर हुई जीत

कानपुर नगर निगम में फिर से बीजेपी की मेयर उम्मीदवार प्रमिला पांडे ने शानदार जीत दर्ज की है.


बीजेपी की प्रमिला पांडे 1 लाख 77 हजार 846 वोट से जीती 


बीजेपी की प्रमिला पांडे को 4 लाख 40 हजार 353 वोट मिले


सपा की वंदना बाजपाई को 2 लाख 62 हजार 507 वोट मिले

गोरखपुर नगर निगम के 80 वार्ड का रिजल्ट जारी

वार्ड 1 — निर्दल
वार्ड 2 — बीजेपी 
वार्ड 3 — निर्दल 
वार्ड 4 — बीजेपी 
वार्ड 5 — बीजेपी 
वार्ड 6 — भाजपा
वार्ड 7 — बीजेपी 
वार्ड 8 — बीजेपी 
वार्ड 9 — बीजेपी
वार्ड 10 — बसपा 
वार्ड 11 — बीजेपी 
वार्ड 12 — बसपा 
वार्ड 13- सपा
वार्ड 14 — बीजेपी
वार्ड 15- भाजपा 
वार्ड 16 — बीजेपी 
वार्ड 17- भाजपा
वार्ड 18 — निर्दल 
वार्ड 19 — बसपा
वार्ड 20- निर्दल 
वार्ड 21 — बीजेपी 
वार्ड 22 — बीजेपी 
वार्ड 23 — सपा 
वार्ड 24 — भाजपा 
वार्ड 25 — बीजेपी 
वार्ड 26 — सपा 
वार्ड 27 — बीजेपी 
वार्ड 28 — सपा 
वार्ड 29 — बीजेपी 
वार्ड 30 — बीएसपी 
वार्ड 31 — बीजेपी 
वार्ड 32 — सपा
वार्ड 33 —सपा 


वार्ड 34-  निर्दल
वार्ड 35 — निर्दल
वार्ड 36 — बीजेपी
वार्ड 37 — निर्दल
वार्ड 38 — निर्दल 
वार्ड 39 — निर्दल
वार्ड 40 — निर्दल
वार्ड 41 — निर्दल
वार्ड 42 — निर्दल 
वार्ड 43 — बीजेपी 
वार्ड 44 — सपा 
वार्ड 45 — सपा 
वार्ड 46 — बीजेपी 
वार्ड 47 — बीजेपी 
वार्ड 48 — निर्दल 
वार्ड 49 — सपा 
वार्ड 50 — बीजेपी 
वार्ड 51 — बसपा 
वार्ड 52 — बीजेपी 
वार्ड 53 — बीजेपी 
वार्ड 54 — बीजेपी 
वार्ड 55 — सपा 
वार्ड 56 — बीजेपी 
वार्ड 57 — सपा 
वार्ड 58 — सपा 
वार्ड 59 — बीजेपी 
वार्ड 60 — बीजेपी
वार्ड 61 — सपा
वार्ड 62 — निर्दलीय
वार्ड 63 — सपा 
वार्ड 64 — कांग्रेस 
वार्ड 65 — भाजपा
वार्ड 66 — बीजेपी 
वार्ड 67 — बीजेपी 
वार्ड 68 — बीजेपी 
वार्ड 69 — निर्दलीय 
वार्ड 70 — बीजेपी 
वार्ड 71 — बीजेपी 
वार्ड 72 — बीजेपी 
वार्ड 73 — निर्दलीय 
वार्ड 74 — निर्दलीय 
वार्ड 75 — बीजेपी 
वार्ड 76 — सपा 
वार्ड 77 — बीजेपी 
वार्ड 78 — बीजेपी 
वार्ड 79 — बीजेपी 
वार्ड 80 — बीजेपी

आगरा नगर निगम में बीजेपी की जीत, बसपा को मिले इतने वोट

आगरा नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी हेमलता दिवाकर 108654 मतों से विजयी हुई हैं. बीजेपी को कुल मत 267792 मिले और बीएसपी को इस चुनाव में कुल मत 159380 मिले.

वाराणसी नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी की जीत

वाराणसी नगर निगम के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. वाराणसी में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्यासी अशोक तिवारी की जीत हुई है.

यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत पर बीजेपी कार्यालय में जश्न

बीजेपी कार्यालय पर यूपी निकाय चुनाव में मिली जीत पर जश्न मनाया गया. इस दौरान सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार संगठन के काम, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. पहली बार सभी नगर निगमों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

वाराणसी नगर निगम चुनाव मतगणना में 11वें राउंड के बाद की स्थिति

वाराणसी नगर निगम चुनाव परिणाम मतगणना में मेयर पद पर ग्यारहवे राउंड के बाद की स्थिति


 1. अनिल श्रीवास्तव (कॉन्ग्रेस)-42693
 2. अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-125889
 3. ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-67581
 4. शारदा टंडन (आप)-3052
  5. सुभाष चंद माझी (बहुजन  पार्टी)-13274

मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी की जीत

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर 20वें फाइनल राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 110529 मतों से जीते.


बीजेपी- 145720
बीएसपी- 35191
कांग्रेस- 35173

शाहजहांपुर नगर निगम मेयर का फाइनल रिजल्ट जारी

बीजेपी- 80740
कांग्रेस- 50484
सपा- 20144
बीएसपी- 5543
आप- 2697

वाराणसी नगर निगम चुनाव परिणाम में 10वें राउंड के बाद की स्थिति

वाराणसी नगर निगम चुनाव परिणाम मतगणना में मेयर पद पर दसवें राउंड के बाद की स्थिति


 1. अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस)-38412
 2. अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-115636
 3. ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-62246
 4. शारदा टंडन (आप)-2756
 5. सुभाष चंद माझी (बहुजन  पार्टी)-12039

फिरोजाबाद नगर निगम में बीजेपी की जीत तय

फिरोजाबाद नगर निगम में बीजेपी 25134 वोटों से आगे चल रही है. इस सीट पर बीजेपी की जीत लगभग तय है.

अलीगढ़ मेयर सीट पर 19 राउंड तक के परिणाम, बीजेपी की बड़ी बढ़त

अलीगढ़ मेयर सीट पर 19 राउंड तक के परिणाम


भाजपा : 169200
सपा : 115123
बसपा :  44430


भाजपा के प्रशांत सिंघल की अब तक 54,077वोट से बढ़त

शाहजहांपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्चना वर्मा की जीत

यूपी के नए नगर निगम शाहजहांपुर से बीजेपी की अर्चना वर्मा की जीत हुई है. यहां पर बीजेपी उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निगहत इक़बाल से 30 हजार 256 वोट से जीत दर्ज की. अर्चना वर्मा को 80740 वोट प्राप्त मिले.

अलीगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए 15 राउंड की गिनती पूरी

अलीगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए 15 राउंड की गिनती के बाद कुल मिले मत


बीजेपी: 140774
सपा: 90101
बसपा: 37300


बीजेपी समजवादी पार्टी से 50,673 मतों से आगे

आगरा नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने बनाई बढ़त

आगरा नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. 16वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की हेमलता दिवाकर बीएसपी की डॉ लता बाल्मीकि से 50 हजार वोटों से आगे निकल चुकी हैं.

अलीगढ़ मेयर सीट पर 12 राउंड तक के परिणाम जारी

अलीगढ़ मेयर सीट पर 12 राउंड तक के परिणाम जारी हो चुके हैं, जिसमें बीजेपी 44841 वोट से बढ़त बनाए हुए है.


बीजेपी : 114769
सपा : 69928
बसपा : 30156

मथुरा-वृंदावन नगर निगम में 20वें फाइनल राउंड की मतगणना पूरी

मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर 20वें फाइनल राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल110529 मतो से जीते. इस नगर निगम में बीजेपी को 145720, कांग्रेस को  35191 और बीएसपी को 35173 वोट मिले.

प्रयागराज मेयर काउंटिंग

प्रयागराज मेयर काउंटिंग


भाजपा गणेश केसरवानी- 102870
सपा अजय श्रीवास्तव- 47069
कांग्रेस प्रभा शंकर मिश्रा- 16447
बसपा सईद अहमद- 17237
आप मो कादिर- 5592


बीजेपी के गणेश केसरवानी 55801 वोटों से आगे

अलीगढ़ मेयर सीट के नतीजे 2023

अलीगढ़ मेयर सीट पर 11 राउंड तक के परिणाम


भाजपा- 104373
सपा- 64071
बसपा- 28319


भाजपा अब तक 40302 वोट से बढ़त

मेरठ में मतगणना सेंटर के बाहर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

मेरठ में मतगणना सेंटर के बाहर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा. परतापुर कताई मिल के बाहर का मामला. महापौर और नगर निगम वार्डों की चल रही है मतगणना. भीड़ बढ़ रही थी.

मथुरा वृंदावन नगर निगम चुनाव के नतीजे 2023

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद पर सोलहवें राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 91,948 मतों से कांग्रेस से आगे हैं.


भाजपा- 123187
कांग्रेस- 31239
बीएसपी- 27922

महंत गिरीशपति त्रिपाठी लगभग 34 हजार वोट से जीते

अयोध्या नगर निगम से भाजपा के महंत गिरीशपति त्रिपाठी लगभग 34 हजार वोट से जीते. सपा के आशीष पांडे दीपू को हराया. वहीं मुरादाबाद में सपा सांसद डॉ एसटी हसन के वार्ड में सपा हारी. कांग्रेस के कमर सलीम पार्षद जीते.

योगी आदित्यनाथ के वार्ड से भाजपा की विजय

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड से भाजपा की विजय. वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत. पवन कुमार त्रिपाठी 1245 वोटों से जीते. पवन त्रिपाठी को कुल 2469 वोट मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद शाहिद को 1224 वोट मिला.

सहारनपुर नगर निगम में बीजेपी की जीत

सहारनपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह लगभग 8850 मतों से जीते. फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी. बसपा की खदीजा मसूद दूसरे स्थान पर रहीं.

आगरा नगर निगम चुनाव

आगरा महापौर पद मतगणना अपडेट


मतगणना का 10वां चक्र पूरा
10 वें राउंड तक बीएसपी को मिले 100507 वोट
10वें राउंड तक बीजेपी को मिले 102422 वोट 
10वें राउंड की मतगणना के बाद बीएसपी प्रत्याशी पिछड़ी
10 वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी 1915 मतों से आगे

मेरठ में बीजेपी कैंडिडेट की स्थिति साफ

मेरठ नगर निगम चुनाव में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 36052 वोट लेकर पहले स्थान पर, समाजवादी 17411 वोट लेकर दूसरे स्थान पर. वहीं 15610 वोट लेकर एआईएमआईएम तीसरे स्थान पर है.

मेरठ में कांटे की टक्कर, त्रिकोणीय मुकाबला

मेरठ नगर निगम चुनाव में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 18641 की बढ़त लेकर पहले स्थान पर, समाजवादी 17411 वोट लेकर दूसरे स्थान पर. वहीं 15610 वोट लेकर एआईएमआईएम तीसरे स्थान पर है.

अलीगढ़ नगर निगम चुनाव

अलीगढ़ नगर निकाय मेयर पद चुनाव में 9वें राउंड तक के परिणाम


भाजपा- 83229
सपा- 53453
बसपा- 22862


भाजपा के प्रशांत सिंघल अब तक 29776 वोट से आगे

बीजेपी बड़ी जीत के करीब

मेरठ में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया 21 हजार वोट से सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान से आगे हैं. शाहजहांपुर में पहली बार हो रहे नगर निगम चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत के करीब है.

वाराणसी नगर निगम चुनाव

वाराणसी नगर निगम चुनाव परिणाम मतगणना में मेयर पद पर तीसरे राउंड के बाद की स्थिति


 1 . अनिल श्रीवास्तव (कॉन्ग्रेस)-11214
 2 . अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-37425
 3 . ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-19238
 4 . शारदा टंडन (आप)-903
  5 . सुभाष चंद माझी (बहुजन  पार्टी)-4167
  6 . आनंद कुमार तिवारी (सु भा स पा )-1205
  7 . ओम प्रकाश चौरसिया (निर्दलीय शंख)-363
  8 . दीपक लाल (निर्दलीय हल)-265
  9 . वीरेंद्र कुमार गुप्ता (निर्दलीय सीतारा)-564
  10 . शमशेर खान (निर्दलीय शहनाई)-207
  11 . हरीश मिश्रा (निर्दलीय वायुयान)-499
  12 . नोटा-576

महंत गिरीशपति त्रिपाठी 23485 वोट से आगे

अयोध्या नगर निगम में 9वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी 23485 वोट से आगे चल रहे हैं. अयोध्या नगर निगम के अशफाक उल्ला खां वार्ड से सपा से अखिलेश पांडे पार्षद पद पर जीते. अवधपुरी वार्ड से निर्दल सौरभ सिंह सूर्यवंशी पार्षद पद पर जीते. वशिष्ट कुंड वार्ड से निर्दल निकेत यादव पार्षद पद पर जीते.

नगर निगम सहारनपुर 

नगर निगम सहारनपुर 


मेयर प्रत्याशी आगे- बीजेपी


बीजेपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 97044
सपा मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 9959
बीएसपी मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 60485
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी को मिले वोट- 3523
राउंड की काउंटिंग हो गई- 8


सहारनपुर में बीजेपी की मार्जिन बढ़ती हुई  BJP- 36559

प्रयागराज मेयर चुनाव के नतीजे 2023

प्रयागराज मेयर काउंटिंग


भाजपा गणेश केसरवानी- 23470
सपा अजय श्रीवास्तव- 10196
कांग्रेस प्रभा शंकर मिश्रा- 3299
बसपा सईद अहमद- 3898
आप मो कादिर- 1026


बीजेपी के गणेश केसरवानी 13274 वोटों से आगे

अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में पांचवे राउंड तक के परिणाम

अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में पांचवे राउंड तक के परिणाम


भाजपा- 45565
सपा- 29212
बसपा- 14466


भाजपा की अब तक 16353 वोट से बढ़त

UP Nikay Chunav Results 2023

अयोध्या नगर निगम के कबीर वार्ड से भाजपा के चंदन सिंह पार्षद पद पर जीते. राम मनोहर लोहिया वार्ड से सपा के रामभवन यादव पार्षद पद पर जीते. मेरठ नगर निगम के वार्ड 59 जयदेवी नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अरोड़ा जीते, 1628 वोटों से जीत दर्ज की.

नगर निगम बरेली के नतीजे 2023

नगर निगम बरेली


बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 64388
सपा मेयर प्रत्याशी IS तोमर को मिले वोट- 34428
बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 6470
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 8607
किस पार्टी का प्रत्याशी सबसे आगे- बीजेपी 29960
राउंड की काउंटिंग हो गई- 7 राउंड

UP Nikay Results Live

अयोध्या नगर निगम के जयप्रकाश नारायण वार्ड से भाजपा के अनिल सिंह पार्षद पद पर जीते. वीर सावरकर वार्ड से भाजपा के मनीष सिंह पार्षद पद पर जीते. पंडित दीनदयाल वार्ड से बसपा के विश्वजीत यादव पार्षद पद पर जीते.

बीजेपी के गणेश केसरवानी 6871 वोटों से आगे

प्रयागराज मेयर काउंटिंग


भाजपा गणेश केसरवानी- 11897
सपा अजय श्रीवास्तव- 5026
कांग्रेस प्रभा शंकर मिश्रा- 1532
बसपा सईद अहमद- 1712
आप मो कादिर- 541


बीजेपी के गणेश केसरवानी 6871 वोटों से आगे

कानपुर में बीजेपी की प्रमिला पांडे आगे

कानपुर मेयर अपडेट


कुल 4 हॉल में महापौर की वोटिंग चल रही है


बीजेपी की प्रमिला पांडे को अबतक- 35946 वोट मिले


सपा की वंदना बाजपाई को अबतक- 19200 वोट मिले


कांग्रेस की आशनी अवस्थी को अबतक-13399 वोट मिले

लखनऊ में बीजेपी लगातार आगे

लखनऊ में भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल लगातार भारी मतों से आगे चल रही हैं. सपा की वंदना मिश्रा लगातार दूसरे नंबर पर हैं. बरेली नगर निगम में 6 वार्डों में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की जीत, एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीते.

अयोध्या निकाय चुनाव के नतीजे 2023

अयोध्या में तीसरे राउंड तक कुल 35,243 वोट गिने गए


सपा के आशीष- 8895
आम आदमी पार्टी कुलभूषण- 772
भाजपा गिरीश पति- 18700
कांग्रेस प्रमिला- 888 
बसपा राममूर्ति- 2703 
एआईएमआईएम रेहान- 2232
निर्दलीय अनीता- 347 
निर्दलीय अर्चना- 227 
नोटा- 221

प्रयागराज में बेहद करीबी मुकाबला

प्रयागराज में बेहद करीबी मुकाबला चल रहा है. पोस्टल बैलट के पहले राउंड का नतीजा औपचारिक तौर पर घोषित हो गया है. बीजेपी के गणेश केसरवानी 127 वोटों से आगे. गणेश केसरवानी को 261 और सपा के अजय श्रीवास्तव को 134 वोट मिले.

मतगणना के आंकड़े छुपाए जा रहे- सपा और बसपा

लखनऊ में सपा और बसपा महापैर पद के प्रत्याशियों के आरोप कि मतगणना के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. मतगणना शुरू हुए 2 घंटे से ऊपर का वक्त भी हो चुका, लेकिन अभी तक पूरे आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे.

यूपी निकाय चुनाव 2023 के नतीजे

अयोध्या नगर निगम के सरदार भगत सिंह वार्ड से भाजपा के संतोष सिंह 770 वोट से पार्षद पद पर जीत गए हैं. गोरखपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 26 से सपा के विश्वजीत त्रिपाठी जीते.

UP Nikay Chunav Results 2023

नगर निगम शाहजहांपुर के वार्ड- 60
बीजेपी कितने वार्ड में आगे- 30
सपा प्रत्याशी कितने वार्ड में आगे-12
बीएसपी कितने वार्ड में आगे- 2
कांग्रेस कितने वार्ड में आगे-13
अन्य कितने वार्ड में आगे- 3

शाहजहांपुर नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा आगे

शाहजहांपुर नगर निगम की मतगणना के दूसरे राउण्ड में मेयर पद की बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा आगे.


बीजेपी- 11200
कांग्रेस- 4306
सपा- 3028
बसपा- 797
नोटा- 159

अलीगढ़ में अब तक के रुझान

अलीगढ़ में अब तक के रुझान


महापौर पद 


भारतीय जनता पार्टी- 10289


 समाजवादी पार्टी- 4692


कांग्रेस- 3230

UP Nikay Results 2023 Live

अयोध्या नगर निगम के अश्वनी पुरम वार्ड से सपा के जगत नारायण यादव 60 वोट से पार्षद पद पर जीते. अलीगढ़ में अबतक के रुझान में भारतीय जनता पार्टी 10289, समाजवादी पार्टी 4692, कांग्रेस 3230 वोट मिले हैं.

प्रयागराज नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे

प्रयागराज नगर निगम मेयर पद पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के गणेश केसरवानी अब 1250 वोटों से आगे। सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर हैं. लखनऊ में पहले नंबर पर भाजपा की सुषमा खर्कवाल, दूसरे नंबर पर सपा की वंदना मिश्रा हैं.

UP Nikay Results Live

गोरखपुर


4721 वोट से भाजपा पहले राउंड में आगे


भाजपा- 10865
सपा- 6144
बसपा- 2151
कांग्रेस- 442
आप- 246
नोटा- 115

अयोध्या में बीजेपी लगातार आगे

अयोध्या में डाक पत्र की गिनती में बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को 38 वोट मिले हैं. सपा के आशीष पांडे को 25 वोट मिले हैं. अयोध्या में पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को मिले 6587 वोट. सपा के आशीष पांडे को मिले 2808 वोट.

कानपुर नगर निगम में मतपत्रों की गिनती शुरू

कानपुर नगर निगम में मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है. मतपत्रों में अबतक बीजेपी की प्रमिला पांडे को 5 वोट मिले समाजवादी पार्टी की वंदना बाजपाई को अभी एक भी वोट नहीं मिला है.

मेयर की सभी 17 सीटों के रुझान आए

यूपी में मेयर की सभी 17 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन के रुझान आ गए हैं. 15 सीटों पर बीजेपी आगे है. दो सीटों पर सपा को बढ़त मिल रही है.

यूपी निकाय चुनाव नतीजे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर का पहला रुझान सामने आ गया है. पहले रुझान में अधिकतर टेबल पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं.

सहारनपुर नगर निगम में बैलेट पेपर की गिनती पूरी

सहारनपुर नगर निगम में बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है. भाजपा आगे है. पहले राउंड के लिये  EVM निकाली गई है. वहीं अयोध्या में डाक मत पत्र की गिनती में मेयर के लिए बीजेपी आगे, सपा दूसरे नंबर पर. सपा से दोगुने वोट बीजेपी को मिले हैं. बीएसपी तीसरे नंबर पर है.

UP Nikay Mayor Results Live: कुछ देर में राउंड वाइस नतीजे आएंगे

अलीगढ़ के धनीपुर मंडी में मतगणना शुरू हो गयी है. डीएम ने बताया कि मतगणना शांति पूर्वक शुरू कर दी गयी है. सभी प्रत्यशियों को बताया गया है किस तरह शांति बना कर रखनी है. कुछ देर में राउंड वाइस नतीजे आएंगे. एसएसपी कलानिधि ने बताया सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी है. कल सभी प्रत्यशियों के साथ बैठक कर बता दिया गया था कि कोई भी हुड़दंग और विजय जुलूस नहीं करेगा. जो भी ऐसा करेगा विधिक कार्यवाही की जाएगी.

सहारनपुर में सपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई

सहारनपुर नगर निगम में पोस्टल बैलेट की गिनती बाद रुझान बदल गया है. शुरुआती रुझान में भाजपा आगे चल रही है. बसपा दूसरे नंबर पर और सपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं

प्रयागराज मेयर पद के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं. वो 26 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

बरेली और शाहजहांपुर नगर निगम में बीजेपी आगे

गोरखपुर और प्रयागराज नगर निगम में अभी तक रुझान नहीं आए हैं. दोनों ही नगर निगम में मतगणना जारी है. बरेली और शाहजहांपुर नगर निगम के पहले रुझान में बीजेपी आगे है.

UP Nikay Results Live

सहारनपुर में सबसे पहले पोस्टल और सर्विस पोस्टल बैलेट निकाले गए. नगर निगम में मेयर पद की मतगणना के लिए 35 टेबल लगायी गयी हैं और कुल 70 टेबिल लगायी गयी हैं. जनपद में 5 स्थानों पर  मतगणना जारी है.

मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़ में सपा की बढ़त

वाराणसी नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर हैं. वहीं लखनऊ में भी बीजेपी ने लीड बना ली है. मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़ में सपा की बढ़त है. सहारनपुर से बसपा आगे है.

ईवीएम और पोस्टल बैलट निकाले जा रहे हैं

प्रयागराज में उम्मीदवारों और उनके एजेंट की मौजूदगी में खोले गए स्ट्रांग रूम. ईवीएम व पोस्टल बैलट निकाले जा रहे हैं. कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती. पोस्टल बैलट व ईवीएम के वोट एक साथ गिने जाएंगे.

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी

नगर निगम में वोटों की काउंटिंग के लिए वार्ड के हिसाब से टेबल लगाई गई है. साथ ही पोस्टल बैलट के लिए अलग टेबल लगाई गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. हर टेबल पर मेयर के साथ-साथ पार्षद के वोटों की होगी गिनती. वही नगर पालिका में बैलेट पेपर से हुए थे चुनाव इसलिए वहां मतपत्रों का पहले बंडल बनाया जाएगा. नगर पालिका में जितने वार्ड हैं उन वार्डों के सदस्यों के वोटों की गिनती के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के वोट भी गिने जाएंगे.

मतगणना एजेंट को पूरी तलाशी के बाद दिया जा रहा प्रवेश

मुरादाबाद में निकाय चुनावों के परिणाम के लिए हुए मतदान के बाद अब सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना. एक मेयर पद व 70 वार्ड पार्षद पद के लिए 60 टेबलों पर होगी मतगणना. कुल 22 राउंड में होगी मतगणना. जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगी सुरक्षा व्यवस्था. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. खुद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचकर ले रहे हैं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा. मतगणना कर्मियों के साथ ही उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट को पूरी तलाशी के बाद दिया जा रहा है मतगणना स्थल में प्रवेश. थाना मझोला इलाके के मंडी समिति परिसर में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना.

गाजियाबाद में प्रत्याशी और समर्थकों की भीड़ उमड़ी

गाजियाबाद के गोविंदपुरम अनाज मंडी के बाहर सुबह से ही प्रत्याशी और समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है. जैसे ही पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी, वैसे ही गिनती में भाग लेने वाले लोगों ने पुलिसिया इंतजाम ध्वस्त कर दिए और वो लोग बिना चेकिंग के ही अंदर घुस गए.

UP Municipal Results 2023 Live

लखनऊ के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार रमाबाई अंबेडकर मैदान में बने काउंटिंग सेंटर पर पहुंच गए हैं. भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल भी सेंटर पहुंची हैं.

वाराणसी में 28 सालों से भाजपा का कब्जा

वाराणसी नगर निगम के महापौर/मेयर पद पर पिछले 28 सालों से भाजपा का कब्जा है. नगर निगम चुनाव का परिणाम आना है. वाराणसी में महापौर के पद पर 1995 से भाजपा का कब्जा है. साल 2023 में भी वाराणसी के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी का पलड़ा भारी दिख रहा है. वाराणसी नगर निगम चुनाव के लिए इस वर्ष 2023 में महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक तिवारी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह, कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव, बसपा के प्रत्याशी सुभाष चंद्र मांझी, आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में शारदा टंडन को चुनाव लड़ाया है.

UP Nikay Nateeje Live

लखनऊ नगर निगम के लिए आज होने वाली काउंटिंग में दौलत गंज वार्ड का परिणाम सबसे पहले और शारदा नगर 2 वार्ड का परिणाम सबसे आखिर में आएगा.

UP Nikay Results Live: मेरठ में मतगणना की तैयारियां पूरी

मेरठ में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मेरठ के 16 निकायों की मतगणना चार जगह होगी. परतापुर कताई मिल में नगर निगम मेरठ महापौर और 87 पार्षदों की काउंटिंग होगी.

लखनऊ में वोटों की गिनती

राजधानी लखनऊ में नगर निगम की मेयर, 110 वार्ड के पार्षद और 10 नगर पंचायतों के लिए मतगणना होगी. लखनऊ में कुल 11,63,141 वोट की गिनती होगी. दोपहर 2 बजे तक सभी नतीजे आने की उम्मीद.

बैकग्राउंड

UP Nagar Nigam Results 2023 Highlights: यूपी में नगर निकाय चुनाव को चुनाव लोकसभा से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस चुनाव में बीजेपी की असली परीक्षा होनी है क्योंकि पार्टी ने लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं 2024 चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की ताकत का भी अंदाजा होना है. उत्तर प्रदेश में मेयर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.


शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है. मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था. यूपी निकाय चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए.


1- आगरा नगर निगम
हेमलता दिवाकर, भाजपा
2012 में आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी थीं
2017 में भाजपा में शामिल हुईं और विधायक बनीं
2022 विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद भी भाजपा में बनी रहीं


- जूही प्रकाश, सपा प्रत्याशी
31 साल की जूही ने MBA किया है
2016 में सपा से जुड़ी
7 साल से डिंपल यादव की टीम में हैं
2017 में जूही ने पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. नोटबंदी के दौरान जूही सुर्खियों में आई थी. अपने पिता के इलाज के लिए उसे बैंक की लाइन में लगना पड़ा था. जिसके बाद जूही ने एक ट्वीट किया था. जो वायरल हो गया, ट्वीट वायरल होने के बाद जूही के पिता का अखिलेश यादव में इलाज कराया था.


- लता वाल्मीकि, बसपा प्रत्याशी
राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट
पति अशोक कुमार सिंचाई विभाग में एक्सईएन हैं
बसपा में लंबे वक्त से काम कर रही हैं


2- अलीगढ़ नगर निगम
- प्रशांत सिंघल, भाजपा प्रत्याशी
लंबे वक्त से भाजपा में सिंघल परिवार
पिता सेठ रमेशचंद्र सिंघल की समाजसेवी के रूप में पहचान


- हाजी जमीर उल्लाह, सपा प्रत्याशी
2 बार शहर और कोल से विधायक
तीसरी बार टिकट न मिलने से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े
विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं
बसपा और कांग्रेस में भी कुछ दिन रहे


- सलमान शाहिद, बसपा प्रत्याशी
सपा छोड़कर बसपा की सदस्यता ली
कोल विधानसभा से सपा ने टिकट दिया था
विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद बागी


3- अयोध्या नगर निगम
- गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा
वशिष्ठ पीठाधीश्वर तीन कलश मंदिर के महंत हैं
अयोध्या कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे
2017 में भाजपा में शामिल हुए
पीठ का अयोध्या और पूर्वांचल में प्रभाव


- आशीष पांडे दीपू, सपा
सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडे के ममेरे भाई
पिता जयशंकर पांडे भी सपा से विधायक रहे
PHD मानद उपाधि


- राममूर्ति यादव, बसपा
1989 से राजनीति में सक्रिय हैं
2016 तक समाजवादी पार्टी में रहे
2010 से 2015 तक ग्राम प्रधान
क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं


4- बरेली नगर निगम
- डॉ उमेश गौतम, भाजपा
बरेली के निवर्तमान मेयर
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर
इटली से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी


- संजीव सक्सेना, सपा
अखिलेश यादव परिवार के करीबी
सपा में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे
2019 में ली थी सपा की सदस्यता
उप्र राज्य भंडारण निगम में कार्यरत थे


- मोहम्मद यूसुफ जरीवाला, बसपा
2017 में भी बसपा ने दिया था टिकट
मुस्लिम समाज में अच्छी पहचान
2022 में नवाबगंज विधानसभा से बसपा प्रत्याशी थे


5- फिरोजाबाद नगर निगम
- कामिनी राठौर, भाजपा
नामित पार्षद रहे सुरेंद्र राठौर की पत्नी
पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई
सभी प्रत्याशियों से ज्यादा शिक्षित


- मसरूर फातिमा, सपा
स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की, घर में हुई पढ़ाई
2017 में AIMIM से लड़ चुकी हैं चुनाव
2017 नगर निगम चुनाव में दूसरे नंबर पर थीं


- रुखसाना बेगम, बसपा
12वीं तक शिक्षा हासिल
सपा से पूर्व पार्षद रहे महबूब अजीज की पत्नी
पति महबूब अजीज सपा नेता आजम खान के करीबी


6- गाजियाबाद नगर निगम
- सुनीता दयाल, भाजपा
1975 में ABVP की विभाग संयोजिका थी
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री रहीं
दो बार से प्रदेश उपाध्यक्ष हैं
2004 में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट हार गईं


- पूनम यादव, सपा
शिक्षा में स्नातक और समाजसेवी
बसपा छोड़कर सपा में आए सिकंदर यादव की पत्नी
पति सिकंदर यादव कारोबारी और समाजसेवी


7- गोरखपुर नगर निगम
- डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा
चार दशक पहले संघ से जुड़े
संघ के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती के महामंत्री
कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज से MBBS & MD
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं


- काजल निषाद, सपा
भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से पहचान बनाई
2022 में कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं
2012 में गोरखपुर ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं


8- झांसी नगर निगम
- बिहारी लाल आर्य, भाजपा
तीन बार विधायक, एक बार मंत्री
पहली बार 1991 में मऊरानीपुर विधानसभा से चुनाव लड़े
1993 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक बने
1997 से 2002 तक प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे


- सतीश जतारिया, सपा
बबीना से पूर्व बसपा विधायक
कुछ समय तक भाजपा में भी रहे
2022 में चुनाव से पहले सपा का दामन थामा
कोरी समाज में अच्छी पकड़


9- कानपुर नगर निगम
- प्रमिला पांडेय, भाजपा
2017 में मेयर चुनी गई थीं
दो बार पार्षद भी रह चुकी हैं
कानपुर में रिवाल्वर दादी के नाम से मशहूर
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी थीं
12वीं तक पढ़ी प्रमिला लम्बे समय तक RSS से जुड़ी रहीं


- वंदना बाजपेयी, सपा
विधायक अमिताभ बाजपेयी की पत्नी
स्नातक तक शिक्षा हासिल
बतौर समाज सेविका जनता से जुड़ाव


- आशनी अवस्थी, कांग्रेस
कांग्रेस कमेटी बुंदेलखंड क्षेत्र की महासचिव
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी की पत्नी
स्नातक तक शिक्षा हासिल


10- लखनऊ नगर निगम
- सुषमा खर्कवाल, भाजपा
पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष
32 साल से भाजपा में सक्रिय
गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक
सैनिक कल्याण बोर्ड की सदस्य रहीं


- वंदना मिश्रा, सपा
पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा
पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज यूपी की अध्यक्ष हैं
लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रमेश दीक्षित की पत्नी


- शाहीन बानो, बसपा
लखनऊ के प्रत्याशियों में सबसे अमीर
पति-पत्नी को मिलाकर करीब 49 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी
स्नातक तक शिक्षा, समाज सेवी


- संगीता जायसवाल, कांग्रेस
जायसवाल महिला सभा की अध्यक्ष
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मशहूर
बिजनेसमैन राजेश जायसवाल की पत्नी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी स्नातक


11- मथुरा-वृंदावन नगर निगम
- विनोद अग्रवाल, भाजपा
भाजपा महानगर अध्यक्ष
वैश्य समाज में पकड़
लंबे वक्त से भाजपा से जुड़े हैं


- तुलसीराम शर्मा, सपा
मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं
मथुरा में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे
एक वीडियो वायरल होने से चर्चा में आए


12- मेरठ नगर निगम
- हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा
पूर्व महापौर, पंजाबी चेहरा
2012 में सपा के रफीक अंसारी को हराया था
लंबे समय से भाजपा में सक्रिय हैं


- सीमा प्रधान, सपा
सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मास्टर्स
सपा की महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव भी रही हैं
2015 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं


- हसमत मलिक, बसपा
पूर्व में निगम के पार्षद भी रहे हैं
मलिक बिरादरी में पहचान
बसपा के लोकसभा प्रभारी


13- मुरादाबाद नगर निगम
- विनोद अग्रवाल, भाजपा
विनोद अग्रवाल तीसरी बार चुनावी मैदान में
पत्नी वीना पहले दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं
पत्नी की मौत के बाद उपचुनाव जीतकर मेयर बने
लगातार दो बार नगर निगम के मेयर रह चुके हैं


- सैयद रईस उद्दीन नईमी, सपा
नईमी एक्सपोर्ट कारपोरेशन के मालिक
लंबे वक्त से निर्यात का कारोबार
प्रसिद्ध सुन्नी इस्लामिक स्कॉलर हज़रत सैय्यद सदरुल अफाज़िल नईमी के पौत्र


- मोहम्मद यामीन, बसपा
1995 में बसपा से पार्षद चुने गए थे
1996 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी थे
समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रहे


14- प्रयागराज नगर निगम
- उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, भाजपा
कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से 1987 से में जुड़े
प्रयागराज भाजपा के महानगर अध्यक्ष
ट्रांसपोर्ट पेशे से जुड़े गणेश भाजपा में कई पदों पर रहे
राम जन्मभूमि आंदोलन में निभाई थी सक्रिय भूमिका


- अजय श्रीवास्तव, सपा
6 साल पहले बसपा छोड़कर सपा में आए
2002 में शहर उत्तरी से बसपा के टिकट पर लड़े थे चुनाव
बसपा के महानगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं
2017 में थामा सपा का दामन


15- सहारनपुर नगर निगम
- डॉ अजय सिंह, भाजपा
पेशे से चिकित्सक, 1991 में संघ से जुड़े
कार्डियोलोजिस्ट और मेडिग्राम स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक
11.74 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति


- नूर हसन मलिक, सपा
देहात विधानसभा से MLA आशु मलिक के भाई
डेढ़ साल तक गाजियाबाद जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे
2017 में अविश्वास प्रस्ताव की वजह से पद गंवाना पड़ा
मुस्लिम और तेली बिरादरी में पकड़


- खदीजा मसूद, बसपा
पूर्व विधायक इमरान मसूद की समधन
पूर्व मंत्री रशीद मसूद की पुत्रवधू
स्नातक तक शिक्षा हासिल


16- शाहजहांपुर नगर निगम
- अर्चना वर्मा, भाजपा
पूर्व सपा नेता राम मूर्ति सिंह वर्मा की पुत्रवधू
2004 में सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं
सपा से टिकट मिलने के बाद भाजपा में हुईं शामिल


- माला राठौर, सपा
सपा नेता सर्वेश राठौर की बहू
ससुर सर्वेश कुमार राठौर 1992 से सपा में
इंग्लिश से पोस्ट ग्रेजुएट हैं


17- वाराणसी नगर निगम
- अशोक तिवारी, भाजपा
भाजपा के क्षेत्रीय टीम में दो बार मंत्री का दायित्व
2014 से पीएम मोदी की रैलियों के आयोजन में भूमिका
काशी क्षेत्र के जनपदों के प्रभारी भी रहे


- ओपी सिंह, सपा
नगर निगम में पांच बार पार्षद
निगम के उपसभापति भी रहे हैं
उत्तरी क्षेत्र से सपा के विधानसभा प्रत्याशी भी थे
सपा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली


- अनिल श्रीवास्तव, कांग्रेस
BHU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
2010 में वाराणसी कांग्रेस के अध्यक्ष बने
कांग्रेस में कई पदों पर काम किया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.