UP Nikay Chunav: मायावती ने BJP पर यूपी निकाय चुनाव को लेकर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'चुनावी स्वार्थ की राजनीति घातक'
UP Nagar Nikay Chunav: मायावती (Mayawati) ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर भी पलटवार किया है.
UP Nagar Nikay Chuanv 2023: बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर भी पलटवार किया है. सीएम योगी का ये बयान एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में आया था. जिसके बाद इसपर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.
मायावती ने कहा, "देश के अति-मानवतावादी संविधान पर गर्व व उस पर निष्ठापूर्वक अमल करके जनकल्याण करने के बजाय भाजपा द्वारा यूपी निकाय चुनाव से पूर्व इसके हिन्दू राष्ट्र होने सम्बंधी बयान बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की भीषण समस्याओं व सरकारी विफलताओं से लोगों का ध्यान बाँटने का छल/छलावा."
संविधान की मर्यादा की परवाह नहीं- BSP
बीएसपी चीफ ने कहा, "संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती. जो सरकार संविधान के मान-मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करे उस राज में जनहित व जनसंतोष कैसे संभव? चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक."
बसपा प्रमुख ने कहा, 'इस बीच, यूपी में बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को शहर-शहर व गाँव-गाँव में बढ़ाने के साथ ही यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आदि के सम्बंध में पिछले कई दिनों से हो रही कुछ मण्डलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश."
दरअसल, सीएम योगी ने अपने बयान में कहा था, "भारत का कोई व्यक्ति अगर हज करने के लिए जाता है तो उसका संबोधिन वहां हिंदू का होता है. अगर भारत का कोई व्यक्ति हज करने के लिए जा रहा है और वहां उसको कोई हाजी के रूप में नहीं मानता है और न ही इस्लाम के रूप में मानता है."
मुख्यमंत्री ने कहा था, "भारत हिंदू राष्ट्र है क्योंकि यहां का हर नागरिक हिंदू है क्योंकि यह कोई जाती सूचक और मजहब सूचक शब्द नहीं है. हिंदू राष्ट्र से किसी को परहेज नहीं होना चाहिए. भारत हिंदू राष्ट्र था, है और वर्तमान में भी रहेगा."