UP Municipal Elections 2022: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) की तैयारियों में हर पार्टी लगी हुई है. नगर निकाय चुनाव को देखते हुए ही बीजेपी (BJP) ने 17 निगमों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने इनकी सूची भी जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव संयोजक के नामों का भी एलान कर दिया है. 


बीजेपी ने 17 नगर निगमों में से पश्चिम के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद निगमों के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए हैं. इसके अलावा पार्टी ने बृज क्षेत्र के मथुरा-वृंदावन, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, और बरेली में नामों का एलान किया है. जबकि पार्टी ने कानपुर के कानपुर और झांसी, अवध के लखनऊ और अयोध्या, काशी के प्रयागराज और वाराणसी के अलावा गोरखपुर नगर निगम के प्रभारियों के नामों का एलान किया है.


Noida Omaxe Society: ओमेक्स सोसाइटी के लोगों को बड़ी राहत, बुलडोजर की कार्रवाई पर HC ने 20 अक्टूबर तक लगाई रोक


इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आगरा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को वाराणसी, मंत्री केपी मलिक को मेरठ, मंत्री असीम अरुण को सहारनपुर, मंत्री जसवंत सैनी को मुरादाबाद, मंत्री धर्मपाल सैनी को फिरोजाबाद और मंत्री जयवीर सिंह को अलीगढ़ नगर निकाय के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को शाहजहांपुर, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को बरेली, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कानपुर, मंत्री बेबी रानी मौर्य को झांसी, मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या, मंत्री जितिन प्रसाद को प्रयागराज और मंत्री अरुण सक्सेना को गोरखपुर नगर निकाय की जिम्मेदारी दी है. 


बीजेपी ने मंत्रियों के अलावा कई विधायकों, राज्यसभा सांसद, एमएलसी और प्रदेश महामंत्री को भी नगर निकाय चुनाव में प्रभारी या सह प्रभारी बनाया है. हालांकि अभी राज्य में नगर निकाय चुनाव का एलान नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें-


UPPSC Engineering Services Result: यूपी पीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम 2021 के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक