UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने रोक लगा रखी है. इस मामले में शुक्रवार को अगली सुनवाई है. वहीं निकाय चुनाव की लगातार आगे बढ़ रही तारीखों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर निशाना साधा है. 


डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव पर कहा, "हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई है इसलिए उस पर बोलना ठीक नहीं है. लेकिन लोकतंत्र में व्यवस्था है. चुनाव के लिए जब भी चुनाव होंगे हम तैयार हैं. अभी होंगे तो अभी नहीं तो जब होंगे तब. सरकार के वकील लगातार पक्ष कोर्ट में रख रहे हैं. अगर पक्ष नहीं रखेंगे तो एक तरफा होता और कोर्ट फैसला दूसरे पक्ष में सुना चुका होता."


Watch: कांग्रेस सांसद के बयान 'BJP में दो बाप हो सकते हैं' पर केशव प्रसाद मौर्य को आया गुस्सा, जानें क्या कहा?


अखिलेश-शिवपाल पर साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, "कोरोना पर अभी तो सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है." वहीं उन्होंने अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के कार्यक्रम पर कहा, "मुझे कल कोई बता रहा था कि अखिलेश यादव अच्छे भतीजे होने का संस्कार दिखाने के लिए अध्यक्ष की कुर्सी चाचा को सौंपने वाले हैं. हम लोग देख रहे हैं कि आज असली चाचा मानकर सम्मान देंगे या नहीं."


उन्होंने कहा, "मुझे यह किसी ने सूचना दी है कि आज ही चाचा को अध्यक्ष बनाकर सम्मान देंगे. अब जो चाचा कहेंगे वही भतीजा करेगा." इससे पहले डिप्टी सीएम ने प्रमोद तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "इस प्रकार की भाषा कोई संस्कारी व्यक्ति बोले, वो शोभा नहीं देता है. मैं मानता हूं कि प्रमोद तिवारी बहुत संयमित भाषा का प्रयोग करते हैं. लेकिन यहां उनकी भाषा बिल्कुल अमर्यादित भाषा है. ये बहुत सीनियर व्यक्ति के द्वारा बहुत ही हल्की बात कही गई है."