UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की रोक जारी है. पिछली सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने रोक नहीं हटाई है. इस मामले में अब 27 दिसंबर को अगली सुनवाई होनी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार पिछली सुनवाई में कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. इस वजह से माना जा रहा है कि 27 दिसंबर को कोर्ट का फैसला आ सकता है. लेकिन इसके बावजूद राज्य में निकाय चुनाव टलने की संभावना है.
दरअसल, 12 दिसंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से इस मामले की सूनवाई कोर्ट में चल रही है. हालांकि अब राज्य में निकाय चुनाव 2023 में होना तय है. लेकिन ये चुनाव मार्च और अप्रैल तक टलने की प्रबल संभावना है, क्योंकि फरवरी में यूपी बोर्ड की परीक्षा होने की संभावना है. हालांकि अभी बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होने की संभावना है.
UP Weather Update: यूपी में शीतलहर का कहर जारी, कई जिलों में छाया घना कोहरा, तापमान में भी गिरावट
ये भी है प्रमुख वजह
दूसरी, कोर्ट में दायर की गई पीआईएल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में निकाय चुनाव को लेकर कई याचिका दायर की गई है. इस वजह से राज्य कोर्ट को सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी करने में वक्त लग सकता है. इस वजह से कोर्ट का फैसला आने में अभी और वक्त लगने की उम्मीद है. अगर 27 दिसंबर को इस मामले में कोर्ट का कोई फैसला नहीं आता है तो कोर्ट फिर जनवरी में फैसला सुनाएगी.
27 दिसंबर के बाद कोर्ट में शीतकालीन अवकाश होगा. इस वजह से अब इस मामले में सुनवाई जनवरी के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है. जिस वजह से फैसले में देरी हो सकती है. इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए ही नगर निकाय चुनाव के मार्च में होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि यूपी नगर निकाय के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई कर रही है.