UP Nikay Chunav: केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा आरोप, कहा- 'बीजेपी समय से निकाय चुनाव कराने को तैयार, लेकिन...'
यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बड़ा आरोप लगाया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर हर दल अपनी रणनीति के अनुसार काम कर रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी (BJP) में भी उपचुनाव में दो सीटों पर हार के बाद मंथन का दौर चल रहा है. इसी बीच निकाय चुनाव की अधिसूचना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) द्वारा रोक लगाए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के एक और बयान आया है.
डिप्टी सीएम ने कहा, "बीजेपी समय से चुनाव कराने को तैयार है, बीजेपी आरक्षण प्रतिक्रिया के अनुसार चुनाव कराने को तैयार है. लेकिन समाजवादी पार्टी के मुख्य और उनके पार्टी के तमाम लोग, जिनकी मानसिकता दलित विरोधी, महिला विरोधी और अनुसूचित जाति विरोधी रही है वो चुनाव समय से नहीं चाहते हैं. मान्य न्यायालय के समक्ष निकाय चुनाव का मामला विचाराधीन है."
सपा पर लगाया आरोप
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "न्यायलय जो भी आदेश देगा सरकार उसका पालन करेगी और जिन लोग का जो भी हक है, उन्हें उनका हक मिले ये बीजेपी चाहती है. हम चाहते हैं कि चुनाव समय से हो. लेकिन सपा अपने एक बड़े नेता के भाई के माध्यम से इसमें अर्चन उत्पन्न कर रही है. न्याय प्रक्रिया के अंदर किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार है. समाजवादी पार्टी पिछड़ा विरोधी है, महिला विरोधी है, अनुसूचित जन जाति है और दलित विरोधी है."
हालांकि बीते कुछ दिनों में डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमले किए हैं. बीते दिनों उन्होंने मैनपुरी में परिवार पर हुई फायरिंग पर कहा था, "यह बहुत गंभीर मामला है. पुलिस को इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. मैं बार-बार कहता हूं समाजवादी पार्टी गुंडे माफियाओं की पार्टी है एक चुनाव जीतने पर जब वह यह हाल कर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "इस तरह की हरकत पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है."