UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव का एलान हो सकता है. यूपी निकाय चुनाव को लेकर आयोग ने तैयारियां भी तेज कर दी है. इसी क्रम में मतदाता सूची को अंतिम रूप देने का भी काम किया जा रहा है. मतदाता सूची के जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी निकाय चुनाव में इस बार 4.27 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे. वहीं इस बार के चुनाव में कई बदलाव भी नजर आएंगे.


यूपी में दिसंबर महीने में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में कुल चार करोड़ 27 लाख 40 हजार 320 मतदाता शहर की सरकार को चुनेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद वोटरों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 27 लाख से ज्यादा हो गई है. अगर इससे पहले 2017 में हुए निकाय चुनाव पर गौर करें तो उसकी तुलना में इस बार पूरे प्रदेश में 91.44 लाख मतदाता बढ़े हैं.


यूपी उपचुनाव में किधर जाएंगे मायावती के वोटर? सपा और BJP में किसको होगा फायदा, ये फैक्टर है अहम


111 नई नगर पंचायतों का हुआ गठन
2017 में 652 निकायों के चुनाव में तीन करोड़ 33 लाख से ज्यादा मतदाता थे. जो इस बार के चुनाव में बढ़कर 4.27 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. राज्य में बीते पांच साल में 111 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है. इसके अलावा पांच सालों के दौरान 130 नगर पंचायतें नगर पालिका परिषदों और नगर निगम में सीमा विस्तार हुआ है.


वहीं उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह पांच दिसंबर से शुरू होने वाला विधानमंडल का शीतकालीन सत्र है. असल में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है.


हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं. नगर विकास विभाग आरक्षण तय करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. पहले माना जा रहा था कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.