UP Nikay chunav 2022: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी राष्ट्रीय लोक दल ने निकाय चुनाव में भी अपना दम खम दिखाने का दावा पेश कर रही है. जिसको लेकर पीलीभीत पहुंचे शामली से विधायक अरशद अली और आरएलडी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर रालोद के उम्मीदवारों को सिंबल पर चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है. वहीं रालोद ने शहरी ढांचा सुधारने के लिए निकाय चुनाव में जनता के बीच अंतर मुद्दों को लेकर अपने प्रत्याशियों को उतारने की बात कही है.
पीलीभीत पहुंचे शामली विधायक अरशद अली और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह सपा गठबंधन के साथ साफ छवि वाले प्रत्याशियों को हम लोग जनता के बीच जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. हम पूरे दम खम के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे. जनता युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हम लोग जनता के बीच जाएंगे. 2012 के चुनाव में हमारा एक विधायक जीत कर विधानसभा में गया था, जो 2022 में आठ होकर विधानसभा में गए हैं.
गन्ना किसानों पर कही ये बात
मंजीत सिंह ने कहा कि उसी को लेकर रालोपा अपने दम खम से चुनाव मैदान में उतरेगी. रही बात मुद्दों की तो प्रदेश में गन्ना किसानों की बकाया भुगतान को लेकर रालोद पार्टी ने सदन में आवाज उठा कर किसानों का करीब 42 करोड़ रुपया बकाया भुगतान करने की बात कही. सरकार पर आरएलडी का दबाब लगातार ऐसे ही जारी रहेगा. प्रदेश में मिल मालिकों पर अब तक सरकार दबाब नहीं बना पा रही है. जिसको लेकर 15 दिनों के किसानों का गन्ना भुगतान बकाया न होने पर चीनी मिल मालिकों पर ब्याज सहित उनका भुगतान करने का नियम है, लेकिन सरकार मिल मालिकों पर शिंकजा नहीं कस पा रही है.
उन्होंने कहा कि इन किसान युवाओं की आवाज को लेकर रालोद पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. जमीन से उठ कर आए आरएलडी के नेता सरकार के वादों जो उन्होंने अपनी मैनी फेस्टो में किया था कि वे दिवाली पर गरीबों को मुफ्त सिलेंडर देंगे वो तो दिया नहीं, महंगाई और कर दी. इन्ही सब मुद्दों को लेकर हम निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के गठबंधन से चुनाव मैदान में उतरेंगे. पीलीभीत से इसकी शुरु इसलिए भी की जा रही है, यहां पिछले निकाय चुनाव में आरएलडी ने जीत हासिल कर न्यूरिया नगर पंचायत में विजय लहराई थी.