यूपी निकाय चुनाव पर कोर्ट के फैसले के बाद भड़के राम गोपाल यादव, कहा- 'केशव प्रसाद मौर्य की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी'
यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) पर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) का फैसला आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है.

UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) का मंगलवार को फैसला आ गया है. कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया. लेकिन इसी बीच बीजेपी (BJP) सरकार पर विरोधी दलों ने जोरदार हमला बोला है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है.
राम गोपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खतम करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण. उत्तर प्रदेश सरकार की साजिश. तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए. उत्तर प्रदेश की साठ फीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया. ओबीसी मंत्रियों के मुंह पर ताले. मौर्या की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी."
निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खतम करने का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण। उत्तरप्रदेश सरकार की साज़िश। तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए।उत्तर प्रदेश की साठ फ़ीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया।ओबीसी मंत्रियों के मुँह पर ताले। मौर्या की स्थिति बंधुआ मज़दूर जैसी !
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) December 27, 2022
सपा का ट्वीट
दूसरी ओर सपा के मीडिया सेल ने लिखा, "पिछड़ा विरोधी भाजपा का असली चेहरा आज सामने आ गया है. भाजपा यादव विरोधी तो थी ही, भाजपा ने कुर्मी, कोइरी, लुहार, भुर्जी, कश्यप, निषाद, मल्लाह ,गोंड, धुरिया, नाई, तेली, मौर्य, शाक्य, कुशवाहा समेत सभी अन्य पिछड़ा वर्ग सबको धोखा दिया है. समस्त पिछड़ा वर्ग भाजपा की नीयत जान ले."
जबकि अखिलेश यादव ने कहा, "आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है. आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है,कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी. आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
