UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) का मंगलवार को फैसला आ गया है. कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया. लेकिन इसी बीच बीजेपी (BJP) सरकार पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सरकार को पिछड़ा विरोधी बताया है.
सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा, "पिछड़ा विरोधी भाजपा का असली चेहरा आज सामने आ गया है. भाजपा यादव विरोधी तो थी ही, भाजपा ने कुर्मी, कोइरी, लुहार, भुर्जी, कश्यप, निषाद, मल्लाह ,गोंड, धुरिया, नाई, तेली, मौर्य, शाक्य, कुशवाहा समेत सभी अन्य पिछड़ा वर्ग सबको धोखा दिया है. समस्त पिछड़ा वर्ग भाजपा की नीयत जान ले."
बीजेपी के साथी ने भी किया विरोध
वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर बीजेपी गठबंधन के साथी अपना दल एस ने भी असंतोष व्यक्त किया. अपना दल के ओर से बीजेपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपना दल एस सुप्रीम कोर्ट जाएगा. हाई कोर्ट के फैसले का पार्टी अध्ययन कर रही है. लेकिन बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव सही नहीं है."
वहीं इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला मंगलवार को सुनाते हुए राज्य सराकर द्वारा पांच दिसंबर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया. इसके अलावा कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही राज्य में निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है.