Agra Kirawali Nagar Panchayat Election: वर्ल्ड हेरिटेज फतेहपुर सीकरी की ओर जाने वाले रास्ते पर किरावली नगर पंचायत पड़ती है. 4 मई को नगर पंचायत किरावली में जनता नगर की सरकार चुनेगी और 13 मई को नतीजे आएंगे. किरावली नगर पंचायत के चेयरमैन का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ है. इसमें दो प्रबल दावेदार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह इंदौलिया की पुत्रवधू हेमलता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है. पूर्व में चार बार नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं दूसरी तरफ 2012 के नगर पंचायत चुनाव में अभुआपुरा के नौकरशाह की पत्नी प्रवीण देवी ने शिवरानी देवी जो नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं उनको कड़ी टक्कर दी थी. एक बार फिर से वह चुनावी समर में उतरने की तैयारी में है.


आरक्षण बदलने की वजह से मुरारी लाल अग्रवाल के परिवार को मायूसी हाथ लगी है. उनका परिवार से भी तीन बार नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. किरावली नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं यानी 14 सभासद भी चुने जाने हैं. अब तक हुए नगर पंचायत किरावली में चुनावी नतीजों की बात की जाए तो पहले चुनाव में 1988 में जगदीश इंदौलिया ने जीत दर्ज की थी. दूसरे चुनाव 1995 में मुरारी लाल अग्रवाल ने जीत दर्ज की. तीसरे चुनाव में 2000 में जगदीश इंदौलिया ने जीत दर्ज की थी. तो वहीं चौथी बार 2006 में मुरारी लाल अग्रवाल ने चुनाव में जीत दर्ज की. 


कितनी है कुल वोटरों की संख्या 
पांचवीं बार में जगदीश इंदौलिया की पत्नी शिवरानी देवी चुनाव जीती. छठवीं बार में महिला सीट होने पर इंदौलिया की पत्नी शिवरानी देवी ने पद संभाला, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शिवरानी देवी का निधन हो गया. साल 2021 में हुए उपचुनाव में मुरारी लाल अग्रवाल की पुत्रवधू उपचुनाव जीती लेकिन इस बार आरक्षण महिला पिछड़ा वर्ग होने से वो मायूस हैं. किरावली में नगर पंचायत चेयरमैन के उपचुनाव में नूतन अग्रवाल ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 5044 वोटों के साथ प्रतिद्वंद्वी हेमलता को 1218 मतों से शिकस्त दी थी. उपचुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. 


नूतन पूर्व चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल की पुत्रवधू हैं लेकिन इस बार आरक्षण बदलने से चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. किरावली नगर पंचायत के कुल वोटर की संख्या लगभग 20700 हैं, जिसमें 60% पुरुष मतदाता और 40% महिला मतदाता हैं. किरावली नगर पंचायत में 1992 के बाद सिर्फ दो परिवारों का ही दबदबा रहा है जिसमें एक जगदीश सिंह इंदौलिया के द्वारा 4 बार चुनाव जीता गया है. वहीं दूसरा मुरारी लाल अग्रवाल के द्वारा दो चुनाव और एक मुरारी लाल अग्रवाल की पुत्र वधू के द्वारा उप चुनाव जीता गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, PM मोदी के गढ़ में इस खास सहयोगी ने उतार दिया मेयर उम्मीदवार