UP Nagar Nikay Chunav 2023 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जल्द ही निकाय चुनाव में सबसे अलग तरीके से प्रचार करते नजर आएंगे. अखिलेश यादव लखनऊ में मेट्रो (Metro) का सफर कर प्रचार करने के साथ ही एक बड़ा रोड शो (Road Show) भी करेंगे. शुक्रवार को सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव ने बड़ी बैठक की. इसमें लखनऊ नगर निगम के चुनाव को लेकर गठित चुनाव संचालन समिति के सदस्य, लखनऊ की सभी विधानसभाओं के प्रभारी, सभी 110 वार्ड के प्रभारी भी मौजूद रहे. बैठक करीब ढाई घंटे तक चली.


एक मई को करेंगे मेट्रो में यात्रा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 1 मई को लखनऊ मेट्रो में पार्टी के अन्य पदाधिकारियों व नेताओं साथ यात्रा करेंगे. इस दौरान जनता से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे. जिस तरह बीजेपी जनता के बीच में अपने काम और उपलब्धियां बात रही है, वैसे ही अखिलेश यादव भी सपा सरकार के काम गिनाएंगे. इनमें से बड़ा काम लखनऊ को मेट्रो की सौगात देना भी शामिल है. 


दो को करेंगे भव्य रोड शो
इसके बाद 2 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का लखनऊ में भव्य रोड शो का कार्यक्रम बन रहा है. बैठक में शामिल सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि अगर लखनऊ नगर निगम में हमारा मेयर होगा तो हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा. 


सभी मुद्दों को लेकर जा रहे जनता के पास
सपा विधायक ने बताया कि चुनाव प्रचार में जनता के मुद्दों को लेकर सभी प्रभारी, सभी प्रमुख लोग जनता के पास जा रहे हैं. 1 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में मेट्रो से प्रमुख नेताओं के साथ सफर करेंगे और जनता को संदेश देंगे कि हमने विकास का काम किया है. इसके बाद 2 मई को जो प्रचार का अंतिम दिन है. उस दिन सपा अध्यक्ष लखनऊ में रोड शो करेंगे और दिन भर लखनऊ में जनता से अपील करेंगे कि सपा को विजयी बनाएं. यह 2024 से पहले का सेमीफाइनल है.


बागियों को भी मनाने पर चर्चा
शुक्रवार की बैठक में बागियों को मनाने पर भी चर्चा हुई. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि कल 29 अप्रैल को फिर एक बैठक है. उन्होंने बताया कि जो लोग असंतुष्ट हैं या जो लोग उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें सक्रिय करने के लिए अखिलेश यादव बात करेंगे. 


सबके साथ सपा अध्यक्ष की ने बैठक 
सपा की चुनाव संचालन समिति के सदस्य डॉ. आशुतोष वर्मा ने बताया कि चुनाव संचालन समिति, वार्ड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी इन सबके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक की. बताया गया कि अब तक हम लोगों ने रणनीति के तहत क्या काम किया है और आगे क्या काम करना है. किन मुद्दों को उठाना है, इस पर भी बात हुई है. उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रचार को आगे ले जाना है, इस पर चर्चा हुई है. आशुतोष वर्मा ने बताया कि जो वार्ड में प्रत्याशी काम कर रहे हैं, वहां की मूलभूत सुविधाओं पर बात कर रहे हैं या नहीं, इस पर बात हुई. दूसरी बात ये कि जो लोग रूठे हैं, जिन्हें मनाना है. उन्हें कैसे साथ लेकर चलना, इस पर भी बात हुई. उनके साथ भी बैठक करनी है. राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव के दो से तीन बड़े कार्यक्रम करने पर चर्चा हुई है.


क्या कहा मेयर प्रत्याशी ने
सपा की लखनऊ से महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा कि अब चुनाव में प्रचार के कम दिन रह गए हैं. सपा के कार्यकर्ता और नेता पूरी तरह से जुट गए हैं. चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. यह एक मौका है. उन्होंने कहा कि शहर को कूड़े का ढेर बना दिया गया है. हमें बदलाव लाना है. लखनऊ की एक नई छवि बनानी है. सपा का मेयर बने, सपा के अधिकतर वार्ड से पार्षद बनें, हमारी कोशिश यही है. लड़ाई पूरी तरह से हमारे हाथ में है. 


सीएम योगी पर भी साधा निशाना
वंदना मिश्रा ने कहा कि सीएम योगी ने इसलिए सभा की, क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी बहुत कमजोर लग रही है. मुख्यमंत्री का इस चुनाव में कूदना और यह कहता है कि हमारी डबल इंजन सरकार इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक देगी. यह इस बात को दर्शाता है कि वह बहुत कमजोरी महसूस कर रहे हैं. उन्हें चुनाव हारा लग रहा है. अखिलेश यादव को विश्वास है कि उनके सारे कैंडिडेट बहुत अच्छे हैं. वह अपने बल पर और पार्टी की ताकत से जीतेंगे. लेकिन, अखिलेश यादव भी पूरी तरह से लगे हुए हैं. उन्होंने बैठक की है, जल्द ही वह सामने दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना- 'जनता का ध्यान भटकाने के लिए CM तमंचे की बात...'