UP Nagar Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेयर प्रत्याशी जमीरउल्लाह के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी इस बार अलीगढ़ का मेयर बनाने जा रही है. पूर्व मेयर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नालियां भरी पड़ी हैं. कूड़े बिखरे हुए हैं और गंदगी पसरी हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में होने जा रहा है.


मेयर प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव का रोड शो


बीजेपी की तरफ से तय किए गए स्मार्ट सिटी के मानक में अलीगढ आगे नहीं दिखाई दे रहा है. हाउस टैक्स लेने के बावजदू सरकार लोगों को सुविधाएं नहीं दे पा रही है. उन्होंने बढ़ती महंगाई पर भी बीजेपी सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है. आटा, सरसों का तेल, रिफाइंड, बिजली का और डीजल पेट्रोल महंगा हो गया. किसान को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उसका नतीजा है कि शहरों की संख्या भी बढ़ रही है. गांव में सुविधा होने से लोग शहर की तरफ नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि शहरों में डेवलपमेंट अथॉरिटी से लेकर नगर निगम पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए हमारे शहर भी गांव जैसे दिख रहे हैं. इस बार जनता बीजेपी को हराने जा रही है.


सीएम के ताला, तहजीब और तालीम वाले बयान पर तंज


अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के ताला, तालीम और तहजीब वाले बयान पर भी तंज कसा. उन्होंने मुख्यमंत्री को कबीर का दोहा याद रखने की सलाह दी. अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय औरन को शीतल करे आपहु शीतल होय. मुख्यमंत्री योगी के भाषण में ताले का जिक्र है. जनता को मुख्यमंत्री पर ताला लगाना चाहिए था. योगी सरकार काम की नहीं इधर उधर की बात कर रही है. बताए कि बिजली का एक भी प्लांट लगाया.


समाजवादी पार्टी की सरकार में बने प्लांट से बिजली को भी महंगे रेट पर खरीदा जा रहा है. अलीगढ़ के लोगों की अलग पहचान शिक्षा की वजह से है, शहर की पहचान गंगा जमुनी तहजीब की वजह से है. लोग तहजीब के साथ आपस में मिलकर रहते हैं. अलीगढ़ के लोगों ने ऊंचे स्थान पर रह कर  समाज की सेवा की है. इस बार अलीगढ़ की जनता जमीरउल्लाह को समाजवादी पार्टी का मेयर बनाकर शहर के विकास को आगे बढ़ाएगी. कर्नाटक दौरे का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और बीजेपी में बड़ा फर्क है.


कर्नाटक में जेसीबी मशीन से फूल बरसाए जा रहे थे. अलीगढ़ में मैंने देखा कि लोग फूल बरसा रहे हैं. बीजेपी बनाने में नहीं तोड़फोड़ और नफरत फैलाने में विश्वास करती है. उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ी झूठी पार्टी बताया. नाकामियां छिपाने के लिए लोगों को धमकाया जाता है. बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा अवैध काम करते हैं. जीएसटी के छापे की कार्रवाई चिह्नित कर की जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत और संविधान को बदलेवालों को ताले में लोग बंद कर दें.


Suar By Election 2023: आखिरी वक्त तक सभा नहीं कर सके स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रशासन से नहीं मिली इजाजत, बीजेपी के लिए कही ये बात