UP Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ में कोई भी पार्टी सभी सीटों पर नहीं उतार पाई उम्मीदवार, BJP के सबसे अधिक कैंडिडेट
UP Nikay Chunav 2023 Date: अलीगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव में किसी भी पार्टी को सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिले. सबसे अधिक बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं सबसे कम प्रत्याशी आप के हैं.
![UP Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ में कोई भी पार्टी सभी सीटों पर नहीं उतार पाई उम्मीदवार, BJP के सबसे अधिक कैंडिडेट UP Nagar Nikay Chunav 2023 Aligarh BJP SP Congress BSP Not Filled Candidates On All Seats ANN UP Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ में कोई भी पार्टी सभी सीटों पर नहीं उतार पाई उम्मीदवार, BJP के सबसे अधिक कैंडिडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/6a07e963c83552ac4689e50fa740f1331682691209978487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ (Aligarh) नगर निगम में कुल 90 वार्ड हैं. लेकिन, कोई भी पार्टी वह चाहे बीजेपी, सपा, बसपा, आप, कांग्रेस या कोई और, सभी 90 वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़े नहीं कर पाई है. बीजेपी (BJP) ने 89 सीटों पर, सपा (SP) ने 67 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) ने लगभग 70 सीटों पर, आप (AAP) ने 50 सीटों पर और बसपा ने 58 (BSP) सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. आखिर सभी वार्डों पर कोई भी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े क्यों नहीं कर पाई. क्या उन्हें प्रत्याशी नहीं मिले. आखिर उनके सामने क्या समस्या आई.
सपा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
इस मुद्दे पर जब हमने सभी पार्टियों के लोगों से बात की तो ज्यादातर ने बताया कि उनके कागजों में कमी रह गई थी. इस वजह से उनके पर्चे खारिज हो गए. जबकि, समाजवादी पार्टी ने सीधे तौर पर बीजेपी पर ही आरोप मढ़ दिया. सपा का आरोप है कि बीजेपी के लोगों ने धमकाकर और मुकदमे दर्ज करा कर लोगों को इतना मजबूर कर दिया कि वह सपा से पर्चा ही नहीं भर पाए.
बीजेपी का दावा, नामांकन नहीं कर पाईं एक प्रत्याशी
सबसे पहले हमने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत से बात की. उनसे सवाल किया कि आखिर वह पूरे 90 वार्ड में से प्रत्याशी क्यों नहीं उतार पाई. विवेक सारस्वत ने कहा कि हमने 90 वार्ड सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. लेकिन, एक प्रत्याशी सुधा दीक्षित समय से अपना नामांकन नहीं कर पाईं. वह अपने पेपर ही कंप्लीट नहीं करा पाईं. इस कारण हम एक सीट से लड़ने में अक्षम रहे. बाकी सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. 89 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में हैं.
"बीजेपी ने जबरन वापस करवाए पर्चे"
समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने बताया कि हमने 90 वार्ड में से भी फॉर्म 67 लोगों को दिए हैं. बाकी हमारे समर्थित प्रत्याशी हैं. इस तरह संख्या 84 हो जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि प्रत्याशी नहीं मिले. "बीजेपी के लोगों ने डराकर और फर्जी मुकदमे करके, घर में घुस धमकी देकर जबरन उनसे पर्चे वापस करवाए गए हैं. हमारे सारे वार्डों में प्रत्याशी थे. लेकिन, उनको धमकाया और डराया गया है. इस से लोग डर गए थे". बाकी हमारे समर्थित प्रत्याशी खड़े हैं. 67 हमारे फॉर्म प्रत्याशी बनाए गए हैं.
जानिए, आप ने क्या किया दावा
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान राजा ने कहा कि हमने लगभग 60 प्रत्याशी अपने वार्डों में उतारे हैं. इनमें से कुछ के हमारे पर्चे खारिज हुए हैं. 50 के आसपास हमारे पार्षद पद के प्रत्याशी उतारे गए हैं. कुछ, जो हमारे प्रत्याशी थे, समय से न पहुंचने के कारण उनके पर्चे रद्द हुए हैं. कुछ लोगों के फॉर्म में कुछ कमी थी, जिसके कारण उनके पर्चे खारिज हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी पार्टी में जुड़ने के लिए लोग बहुत थे और चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बहुत थे. हर वार्ड से हमारे पास दो-दो और तीन-तीन आवेदन आए थे. कुछ थोड़ा सा कारण हमारा यह रहा कि संगठन में मतभेद चल रहा था. इसे लेकर थोड़ा सा संकट का सामना करना पड़ा. लेकिन, ऐसा नहीं था कि हमारे पास किसी भी वार्ड में प्रत्याशी न हों. हर वार्ड में हमारे पास प्रत्याशी थे. हम उनपर मेहनत भी कर रहे थे.
कांग्रेस का दावा-सभी प्रत्याशी मजबूत
कांग्रेस नेता रूपेश पाठक ने बताया की हमारी पार्टी का प्लान सभी 90 वार्डों में प्रत्याशी उतारने का था. कुछ प्रत्याशी रह गए. उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशियों के पर्चे में कमी निकल गई तो कुछ फाइनल ही नहीं हो पाए. इसी कारण से हमने 70 के आसपास पार्षद प्रत्याशी अलीगढ़ में उतारे हैं. कोई भी कमी नहीं रह गई. हमारी पार्टी ने पूरी मेहनत की है. हमारे प्रभारी कौशलेंद्र यादव फर्रुखाबाद से हैं. उन्होंने यहां पर 10 से 12 दिनों का समय दिया. उन्हेंने बहुत ही अच्छा कार्य किया है. हर क्षेत्र में गए हैं. हम सभी लोगों ने मिल कर 70 के लगभग पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस ने अलीगढ़ में मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं. कोई खानापूरी नहीं की है.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में गुटबाजी से कैसे निपटेगी बीजेपी, भूपेंद्र चौधरी ने बनाई है खास रणनीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)