UP Nagar Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ (Aligarh) में समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि आज भाजपा मेयर प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपा के 500 से ज्यादा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक डीएम कार्यालय पर पहुंच गए और विपक्ष के लोगों के लिए केवल 5 आदमियों की अनुमति है. उन्होंने कहा कि आप सीसीटीवी चेक करा सकते हैं, भाजपा वाले चुनाव में धांधली करा सकते हैं. अधिकारी सत्ता के दबाव में है. निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता इसलिए चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत करेंगे.


दरअसल, अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान आज कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. वहां पर भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी प्रशांत सिंहल अपना नामांकन कर रहे थे और उनके साथ काफी तादाद में सांसद, विधायकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ थी. इसे देखकर सपा प्रत्याशी हाजी जमीरउल्लाह बिफर उठे. उन्होंने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकता है, जब यहां पर पर्चा भरने में सत्ता का दुरुपयोग यहां पर हो रहा है. 500 आदमी यहां पर डीएम साहब के चेंबर में घुस रहे हैं. कोई कानून नाम की चीज नहीं है, जो विपक्ष के लोग हैं उनको 5 आदमी की अनुमति और भाजपा के लिए खुला दरबार, कोई भी आए कोई भी जाए, हम बिल्कुल शिकायत करेंगे. 


आयोग से करेंगे शिकायत- सपा प्रत्याशी
सपा प्रत्याशी हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि हमें आशंका है कि ऐसा चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकता है, यह हो ही नहीं सकता. अभी शुरू में यह हालत हैं और अधिकारियों के चेंबर में यह हालत हैं तो बाहर ये क्या हालत करेंगे. हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि निष्पक्ष चुनाव होने की उम्मीद नहीं है. यहां पर सत्ता का दुरुपयोग होगा, पूरी सत्ता यहां पर मौजूद थी. आपने देखा फोटो में सभी चीजें हैं. आप अपनी भूमिका निभाईये, मीडिया अपनी भूमिका निभाये. आप लोग चौथा स्तंभ हैं इसलिए आप भी अपनी भूमिका नहीं निभाएंगे तो कौन निभाएगा. देश को कौन बचाएगा.


मिलिट्री लगाकर हो चुनाव- सपा प्रत्याशी
हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि ये सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. विपक्ष के लिए 5 और सत्ता के लिए 500 लोग. कैसे निष्पक्ष चुनाव हो जाएगा. केंद्र को यहां पर मिलिट्री लगाकर चुनाव कराना चाहिए, क्योंकि अधिकारी सत्ता के दबाव में काम करेंगे. जैसे आज हो रहा है. हम इसकी शिकायत करेंगे. यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. मैंने देखा यहां पर 400-500 कार्यकर्ता बीजेपी के घुस आए और अंदर 5 आदमी के लिए अनुमति है, लेकिन कितने सारे वहां पर जा रहे हैं. हम 5 आदमी गए थे और हमने कानून का पालन किया है, लेकिन सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. हमें आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकता है. इसकी शिकायत करेंगे. चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करेंगे. गरीब आदमी कैसे वोट डाल पाएगा.  


UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, इस बार हुआ ये बड़ा बदलाव