UP Nagar Nikay Chunav 2023: अमेठी (Amethi) में भाजपा (BJP) का टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता ने अपनी पत्नी का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया है. भाजपा से बगावत कर अमेठी तहसील पहुंचे युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री महेश सोनी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी सोनी का निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया. दरअसल जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली अमेठी नगर पंचायत (Amethi Nagar Panchayat) इस बार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुई थी. भाजपा पार्टी से टिकट के लिए सात लोगों ने अपना आवेदन किया था. टिकट की सबसे प्रबल दावेदारी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री महेश सोनी की मानी जा रही थी.


कल देर शाम पार्टी ने जिले की सभी नगर निकायों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जिसमे अमेठी नगर पंचायत से फूलचंद कसौधन की पत्नी अंजू कसौधन को प्रत्याशी बनाया गया. प्रत्याशी की घोषणा होते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गयी और देर रात ही महेश सोनी ने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया. आज अमेठी तहसील पहुंचे महेश सोनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी का अमेठी नगर पंचायत से नामांकन कराया. 


क्या कहा महेश सोनी ने
लक्ष्मी सोनी के नामांकन से अमेठी नगर पंचायत का गणित पुरी तरह से बिगड़ चुका है. वहीं महेश सोनी ने कहा कि मैंने पार्टी से बगावत नहीं की है. मैं पिछले 10 सालों से भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता था और रहूंगा. मैं सिर्फ अमेठी के विकास के लिये चुनाव लड़ रहा हूं.


निर्दलीय प्रत्याशी ने क्या कहा
वहीं अमेठी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली लक्ष्मी सोनी ने कहा कि उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अमेठी नगर पंचायत से अपना नामांकन किया है. अमेठी नगर पंचायत का विकास और महिला सुरक्षा उनका मुख्य मुद्दा होगा.


UP Nikay Chunav 2023: सहारनपुर में सीएम योगी की मंच से माफियाओं को सीधी चेतावनी, कहा- 'अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है'