UP Nagar Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में निकाय चुनाव के दौरान शनिवार को चुनाव प्रचार में शामिल होने पहुंचे मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari ) पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि आज हम अमरोहा में हैं. हमने देखा बीजेपी (BJP) के लिए मुस्लिम समाज (Muslim Community) के लोगों में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने वाले हैं.
20 फीसद आबादी को 35 फीसद हिस्सेदारी
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि अमरोहा जिले में कुल नौ सीटें हैं. इनमें से 3 पर बीजेपी ने मुस्लिम समाज के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने बताया कि मुसलमानों को 20 फीसद की आबादी में 35 परसेंट की हिस्सेदारी बीजेपी ने ही दी है. ये अपने आप में दर्शाता है कि सबका साथ सबका विकास का नारा नहीं, यह सच्चाई है.
"आजम खां का क्या लुट गया"
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खां पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि "आजम खां का क्या लुट गया. उन्होंने तो खुद जनता के पैसों को लूट कर अपना महल बनाया. जनता जानती है, जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, उन्होंने किस तरह से जनता को लूट कर अपना महल बनाया. उन्होंने अवैध कब्जे किए हैं."
"रामपुर के मसलिम समाज ने बता दिया"
मंत्री ने कहा कि रामपुर की खासतौर "मुस्लिम समाज ने यह बता दिया है कि वह बीजेपी के साथ है". उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी दल ने भी सवार सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. आज आप देखिए, सपा जो मुस्लिमों की हितेषी का दम भरती थी, उसने वहां मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया. लेकिन बीजेपी के सहयोगी दल ने एक पासमंदा समाज के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.
प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना
इस दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पहलवानों के पक्ष में नहीं, बीजेपी के विरोध में यह सब कर रही हैं. अभी पहलवानों के मामले की जांच चल रही है. इसलिए इस मामले पर हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. जांच में सब साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Mukhtar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला