UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में सपा नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया है. आजम खान ने कहा कि जिंदगी की यही निज़ाम है अच्छे लोग नहीं हैं तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे? जिन लोगों ने यह समझ लिया है कि वह सत्ता का पट्टा लिखवा कर लाये हैं तो ऐसा नहीं है. हमनें मिसेज इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का भी दौर देखा, राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) से ज्यादा तो सांसद किसी पास नहीं थे. चिथड़े भी नहीं मिले होंगे तो जब कुदरत इन्तेकाम लेती है. 


कुदरत का इन्तेकाम बहुत सख्त-आजम
आजम ने आगे कहा कि ऐसा होता है कि संजय गांधी उड़ते हैं जिंदा और मिलते हैं नीचे हिस्सों में, कुदरत का इन्तेकाम बहुत सख्त है और जब अल्लाह किसी पर मेहरबान होता है तो हेलिकॉप्टर की ऊंचाईयों तक उड़ता है और पंख टूट कर निकाल जाता है फिर भी हेलीकॉप्टर नीचे उतर जाता है. ये हादसा एक बार आजम खान के साथ हुआ था इसलिए आजम खान खुद पर अल्लाह को मेहरबान बताना चाहते हैं और कांग्रेसी नेताओं पर कुदरत का इन्तेकाम बता दिया.


फेंक देनी चाहिए जुबान काट कर-आजम
आजम खान ने आगे कहा कि जो लोग विकास की बात करते हैं उन्हें तो अपनी जुबान काट कर फेंक देनी चाहिए. आजम ने कहा कि हमनें यूनिवर्सिटी बना कर लोगों के हाथ में कलम देने का काम किया, लेकिन यह लोग तुम्हारे हाथों में चाकू देकर तुम्हें 40 साल पीछे ले जाना चाहते हैं. जब एक एक दिन में कई कई कत्ल होते थे. ये तुम्हें रोजगार नहीं देना चाहते, रोजगार तो यूनिवर्सिटी चलने से आयेगा.


बता दें कि इस समय यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. सभी राजनीतिक दलों के लोग चुनाव प्रचार में जुटे हैं. आजम खान इसके पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई है. साथ ही उनके बेटे की भी विधानसभा सदस्यता चली गई है. आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने से रामपुर की स्वार सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है.


UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'यूपी में शरीफ को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं'