UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निगम चुनाव के लिए चल रहा प्रचार पार्षदों द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर नहीं है. चुनाव प्रचार अभियान माफिया और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा माफिया राज को खत्म करने के लिए किए गए प्रयासों के इर्द-गिर्द है. एक तरफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) योगी सरकार पर आतंक और अराजकता के शासन का आरोप लगा रही है, तो वहीं बीजेपी एक नया अभियान चला रही है, जिसमें सपा को लेकर एक गाना चलाया जा रहा है- 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आएं, दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाएं.'


यह ट्रैक वाला गीत गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के संदर्भ में है. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हाल ही में प्रयागराज में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वीडियो के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मोंटाज चलते हैं और उन्हें मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से मिलते हुए दिखाया गया है. गाने के बोल आगे बताते हैं, अपराधियों को नेता बनाया तुम ने था, अतीक और मुख्तार का उद्धार तुम से था.


UP Nikay Chunav 2023: मायावती ने घोषित किए 7 और मेयर उम्मीदवार, अलीगढ़-मेरठ से बसपा ने इन्हें दिया टिकट


बीजेपी ने सपा पर बड़ा आरोप लगाया
बीजेपी ने सपा पर उत्तर प्रदेश को लूटने और समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के सपने को चकनाचूर करने का भी आरोप लगाया. विजुअल में अखिलेश यादव को नल पकड़े हुए (पानी के नल की चोरी के आरोपों का एक संदर्भ), मुजफ्फरनगर दंगे, सड़कों पर महिलाओं को परेशान किया जाना, हिंसा और सपा प्रमुख अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और गायत्री प्रजापति से मुलाकात करते हुए भी दिखाया गया है. यूपी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार जारी है, जो 4 और 11 मई को दो चरणों में होगा, जबकि वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी.