UP Nagar Nikay Chunav 2023: गुजरात (Gujarat) की जेल में बंद माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) का परिवार बीएसपी (BSP) में शामिल होने जा रहा है. पांच जनवरी को बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) की पार्टी में अतीक अहमद का परिवार शामिल होगा. बीएसपी बुधवार को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को प्रयागराज (Prayagraj) सीट से मेयर (Mayor) का उम्मीदवार घोषित करेगी. 


प्रयागराज में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक अहमद का परिवार बीएसपी में शामिल होगा. सरदार पटेल संस्थान में दोपहर 12 बजे से मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार और जोन के चीफ कोऑर्डिनेटर राजू गौतम अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी की सदस्यता दिलाएंगे. सम्मेलन में ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज सीट से मेयर का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.


Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट, 6 दिनों से देहरादून अस्पताल में है भर्ती


16 महीने में ओवैसी से दूरी
अतीक की पत्नी शाइस्ता को मेयर उम्मीदवार घोषित कर मायावती निकाय चुनाव में यूपी में दलित मुस्लिम का प्रयोग करना चाहेंगी. मायावती ने इससे पहले सहारनपुर सीट पर पार्टी नेता इमरान मसूद की पत्नी को उम्मीदवार घोषित किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की सदस्यता छोड़कर बीएसपी में अतीक अहमद का परिवार शामिल होगा. अतीक और उसका परिवार सिर्फ 16 महीने में ही ओवैसी की पार्टी से नाता तोड़ेगा.


बता दें कि माफिया अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक और फूलपुर सीट से सांसद रह चुका है. शिवपाल यादव की वापसी के बावजूद समाजवादी पार्टी में घर वापसी के सभी रास्ते बंद होने के बाद अतीक अहमद का परिवार अब बीएसपी का दामन थामने जा रहा है. हालांकि इसकी अटकलें करीब एक महीने पहले से ही चल रही थी. लेकिन अब इसकी पुष्टी हो चुकी है. बीएसपी के इस फैसले को मुस्लिम वोटर्स पर फोकस के तौर पर देखा जा रहा है.