UP Nikay Chunav 2023: औरैया की इस सीट पर महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर, जानिए- पूरा चुनावी समीकरण
Auraiya Nagar Nikay Chunav 2023: डॉक्टर ऋचा राजपूत उस समय चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने सपा के सोशल मीडिया हेड मनीष अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया था और मनीष की गिरफ्तारी भी हुई थी.
![UP Nikay Chunav 2023: औरैया की इस सीट पर महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर, जानिए- पूरा चुनावी समीकरण UP Nagar Nikay Chunav 2023 Auraiya Uttar Pradesh Reserved Backward Class Women seat BJP SP BSP contest ANN UP Nikay Chunav 2023: औरैया की इस सीट पर महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर, जानिए- पूरा चुनावी समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/d560eb01864902a7d2ca458b82427a521683029479035486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: औरैया (Auraiya) जिले की अटसू नगर पंचायत सीट इकलौती पिछड़ा वर्ग महिला सीट है जहां महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यह सीट बीजेपी की सबसे अहम सीट है, क्योंकि इस सीट पर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सोशल मीडिया हेड व बीजेपी युवा मोर्चा की सदस्य डाक्टर ऋचा राजपूत को टिकट देकर मैदान में उतारा है. इस सीट पर राजपूत वोट सबसे अधिक हैं. वहीं बसपा ने भी राजपूत उम्मीदवार को टिकट दिया है, जबकि सपा से कुशवाहा को टिकट मिला है. बीजेपी की टक्कर बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मानी जा रही है. ऋचा राजपूत को जीत दिलाने के लिए सांसद से लेकर विधायक तक वोट मांगते नजर आ रहे हैं. वहीं आने वाली 3 तारीख को डिप्टी सीएम का आना लगभग तय है. इधर बसपा प्रत्याशी भी महिलाओं की सुरक्षा से लेकर गांव में विकास कार्यों को लगाने की बात कह रही हैं और नई नई योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंच रही हैं.
अटसू नगर पंचायत सीट जनपद की हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट से बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत को टिकट दिया है. ऋचा राजपूत इस सीट को जीतने के लिए जी जान से मेहनत कर रही हैं. इस सीट पर बीजेपी से ही तीन लोगों की टक्कर है. यह टक्कर बसपा, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी से है. राजपूत वोट अधिक होने की वजह से बीजेपी इस सीट पर लोधी वोट हासिल करना चाहती है, जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा मिले. डॉक्टर ऋचा राजपूत उस समय चर्चा में आईं थीं जब सपा-बीजेपी के ट्विटर झगड़े आपसी झगड़े बने थे और ट्विटर हैंडलर ऋचा राजपूत ने सपा के सोशल मीडिया हेड मनीष अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया था और मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी भी हुई, जिसके बाद खुद अखिलेश यादव मनीष अग्रवाल को छुड़ाने के लिए लखनऊ में थाने में पहुचे थे. एक बार फिर बीजेपी ने ऋचा राजपूत को टिकट देकर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आगे की तस्वीर देखी है.
ऋचा राजपूत ने क्या कहा
वहीं बीजेपी से आटसू नगर पंचायत से टिकट हासिल करने वाली ऋचा राजपूत ने मुद्दों को बताते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के लिए जो योजनाएं दे रही है वह बिना भ्रष्टाचार के उन तक पहुंचाए जाएंगे. इसके साथ ही बीजेपी की किसी से टक्कर नहीं है. सपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यहां न कोई टक्कर में है और न ही सपा की कोई हवा है. चप्पे चप्पे पर भाजपा है. भाजपा की सभी योजनाएं यहां तक पहुचें, चाहे वह महिला सुरक्षा हो. बच्चे बच्चे को पता है कि अगर महिला सुरक्षा की बात रही है तो वह बीजेपी ने ही किया है.
दूसरी तरफ बसपा से प्रत्याशी राधा रानी राजपूत भी पूरी दमखम से चुनावी मैदान में हैं और घर घर जा कर वोट मांग रही हैं. उन्हें विश्वास है कि भले ही बीजेपी की सत्ता हो, विधायक हों, लेकिन उनके साथ जनता है और वह चुनाव जीतेंगी. वह महिलाओ के लिए रविवार को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गांव में मीटिंग रखेंगी और उन महिलाओं से समस्याएं भी पूछेंगी.
सपा के पास नहीं है मुद्दा
अटसू नगर पंचायत महिला सीट होने पर महिला प्रत्याशी महिलाओं के मुद्दों को उठाने की बात कह रही हैं तो वहीं सपा से प्रत्याशी अनीता कुशवाह के पास कोई मुद्दे ही नहीं हैं और न वह जनता के पास किसी मुद्दों को लेकर बात करना चाहती हैंस लेकिन वह भी अपनी जीत का दावा करती जरूर दिख रही हैं. इस सीट से बीजेपी, सपा, बसपा और आप पार्टी ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, लेकिन कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार नहीं है. ऐसे में इस सीट पर भी बीजेपी, बसपा, सपा के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी इंटु पोरवाल के बीच घमासान है. इस नगर पंचायत में सबसे ज्यादा गांव को नगर पंचायत से जोड़ा गया है, जिसमे 13 गांव शामिल हैं.
डिप्टी सीएम की जनसभा
औरैया से इकलौती औरैया सदर से बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपने सभी बीजेपी प्रत्याशी के लिए अलग अलग नगर पंचायत में जाकर वोट मांग रही हैं. उनका कहना है कि औरैया से अगर राजकुमार दुबे को विजय बनाते हैं तो दोनों लोग मिलकर औरैया का विकास कराएंगे, साथ ही हमारी एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायत है जिन सभी पर बीजेपी के प्रत्याशी हैं, वह सभी सीट बीजेपी जीतेगी और फिर से कमल खिलाएंगे. लोकसभा से पहले बीजेपी इसे सेमीफाइनल मान रही है और यही वजह है कि विधायक सांसद इन सभी सीटों को जिताने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. अब मंत्रियों का आना शुरू हो चुका है, पहली बार 3 तारीख से अजीतमल विधानसभा में डिप्टी सीएम की जनसभा है.
Rampur News: जया प्रदा बोलीं- 'आजम खान को लगी मेरी आह, वो अपनी बदजुबानी की वजह से परेशान हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)