UP Nikay Chunav 2023: इस सीट पर हैं 90 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता, फिर भी इस वजह से है BJP को जीत की उम्मीद
Azamgarh Mubarakpur Municipality: महिला सीट होने के नाते शमीम अहमद की पुत्री निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सबा शमीम और भाजपा के संभावित प्रत्याशी मुक्तादिर व सपा के बीच होगा.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: आजमगढ़ (Azamgarh) की दूसरी बड़ी नगर पालिका मुबारकपुर (Mubarakpur Municipality) में 11 मई को मतदान होगा. इस सीट पर 85,000 मतदाता हैं. अगर इन 85,000 मतदाताओं को जातीय समीकरण के आधार पर देखा जाए तो इसमें 90% मुस्लिम मतदाता हैं. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या देखते हुए भारतीय जनता पार्टी किसी मुस्लिम को यहां से प्रत्याशी बना सकती है, अभी तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने आप को प्रत्याशी होने का दावा करते हुए मुक्तादिर अंसारी का कहना है भारतीय जनता पार्टी यहां से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर मुसलमानों का रुझान बढ़ा है, इसलिए विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यहां से भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी. सरकार की योजनाएं भी जनता के पक्ष में हैं.
वहीं दूसरी ओर 2 बार चेयरमैन रह चुके डॉक्टर शमीम अहमद की पुत्री सबा समीम भी इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदार हैं. सबा शमीम का कहना है कि मेरी प्राथमिकता नगर में पेयजल, शिक्षा, साफ सफाई और बुनकरों को बिजली को लेकर रहेगी. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं इन समस्याओं पर ध्यान दूंगी.
वर्तमान चेयरमैन करीमुन निशा से लोगों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि इनके द्वारा कोई काम नहीं किया गया. लोग उनको दोबारा मौका देने के पक्ष में नहीं हैं. एबीपी गंगा ने कई बार फोन पर बात करके मुलाकात करने की कोशिश की तो इनके प्रतिनिधि द्वारा बात करने से मना कर दिया गया. महिला सीट होने के नाते शमीम अहमद की पुत्री निर्दलीय प्रत्याशी हैं और इस सीट पर मुख्य मुकाबला निर्दलीय सबा शमीम और भाजपा के संभावित प्रत्याशी मुक्तादिर व समाजवादी पार्टी के बीच होगा.
मुख्य समस्या
मुबारकपुर की मुख्य समस्या रोजगार की है. रेशमी साड़ी की बुनाई यहां का मुख्य धंधा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह कारोबार लगभग समाप्ति की ओर है इसलिए इस कारोबार में लगे लोग दूसरे कारोबार की तलाश में इधर उधर निकल गए हैं. जो काम में लगे हुए हैं उनके लिए बिजली के दामों में बढ़ोतरी मुख्य समस्या है. वहीं दूसरी समस्याओं में पीने का पानी, स्वास्थ सेवा, सीवर लाइन, सड़क जाम की समस्या मुख्य है. बनारसी साड़ियों के मार्केटिंग के लिए पिछली सरकार ने एक विपणन केंद्र की स्थापना की थी, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते वह भी निष्क्रिय है.
वहीं पिछली सरकार ने मुबारकपुर के यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बेहतरीन बस अड्डे की स्थापना की. कुछ दिनों तक तो यहां से बसों का संचालन हुआ, लेकिन धीरे-धीरे संचालन बंद कर दिया गया. अब पूरी तरह से यह बस अड्डा ठप पड़ा हुआ है. स्थानीय लोग कहते हैं कि परिवहन व्यवस्था को लेकर काफी असुविधा होती है. अगर इस बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं करना है तो इस भवन को किसी दूसरे उपयोग में लाना चाहिए.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा
जब हमनें स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों का लगभग एक ही तरह का बयान था. सभी लोग यही चाहते हैं कि क्षेत्र का विकास हो. वर्तमान चेयरमैन ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. बदलाव जरूरी है. वहीं कुछ लोगों ने पार्टी विशेष पर वोट देने की बात की तो कुछ लोगों ने कहा है कि सिर्फ विकास से मतलब है, पार्टी से कोई मतलब नहीं है.
UP Nikay Chunav 2023: अतीक अहमद की इस तस्वीर पर बवाल तय! BJP उम्मीदवार से जुड़ा है लिंक