UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी के लिए शाहजहांपुर के बाद बरेली (Bareilly) में भी मुसीबत खड़ी हो गई है. बरेली में सपा के मेयर के दो दो प्रत्याशी मैदान में हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी के लिए सपा के ही दोनों उम्मीदवार खतरे की घंटी बन गए हैं. सपा से दो बार मेयर बन चुके डॉ आईएस तोमर एक बार फिर से निर्दलीय मैदान में हैं. उनका कहना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आशीर्वाद उनके ऊपर है. वहीं सपा ने संजीव सक्सेना को मेयर पद का उमीदवार बनाया है. उनके ऊपर भी अखिलेश यादव का आशीर्वाद है. ऐसे में अखिलेश यादव का आशीर्वाद कहीं उनके लिए ही अभिशाप न बन जाए.
समाजवादी पार्टी से दो बार मेयर रह चुके डॉक्टर आई एस तोमर पूरे लाव लस्कर के साथ अपना नामांकन करवाने पहुंचे. नामांकन करवाकर जैसे ही डॉक्टर आई एस तोमर बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया, फिर क्या था डॉ तोमर ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. भ्रष्टाचार के समुद्र से बाहर निकालने के लिए उन्हें आना पड़ा, शहर का सत्यानाश हो गया है, वरना मुझे फिर से झाडू लगाने का शौक नहीं था.
डॉक्टर आई एस तोमर ने कहा कि मैं 10 साल मेयर रहा, लेकिन मेरे ऊपर अगर कोई भ्रष्टाचार का एक भी आरोप लगा दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. नगर निगम से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मैं एक बार फिर से चुनाव लड़ रहा हूं. डॉक्टर आई एस तोमर बरेली के रामपुर गार्डन में धनवंतरी तोमर के नाम से अपना अस्पताल चलाते हैं और शहर में उनकी एक अच्छी पहचान है. साफ सुथरी छवि के डॉक्टर आई एस तोमर पर जनता भी आंख बंद करके भरोसा करती है. ऐसे में सपा से डॉक्टर आई एस तोमर को समर्थन मिल जाता है तो भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर होगी.
सपा जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप का कहना है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजीव सक्सेना हैं और उनके साथ पूरी पार्टी खड़ी है. जनता का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का हम सभी पर आशीर्वाद है.
सपा के अधिकृत उम्मीदवार ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी से अधिकृत मेयर उम्मीदवार संजीव सक्सेना का कहना है की उनके ऊपर अखिलेश यादव का आशीर्वाद है, जनता उनके साथ है, इसलिए उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार लगातार चल रहा है और हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब सवा लाख कायस्थ मतदाता, 3 लाख मुस्लिम मतदाता, 60 हजार यादव समेत सभी लोग हमें वोट करेंगे. जनता हमें चुनने के लिए तैयार बैठी है. जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी से ही दूसरे प्रत्याशी डॉक्टर आई एस तोमर भी चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को रोका नहीं जा सकता.
Watch: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में आग से हड़कंप, कई फ्लोर पर अफरातफरी का माहौल