Ghaziabad Nagar Nigam Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. यहां दो चरणों में निकाय चुनाव होना है. गाजियाबाद (Ghaziabad) में 1995 में नगर निगम का विस्तार हुआ था. तब से ही नगर निगम सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है. अभी तक मेयर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार ही बन रहा है, इसलिए टिकट दावेदारों की लंबी लिस्ट है. जबसे नगर निगम बना है, सबसे पहले मेयर दिनेश चंद्र गर्ग, इसके बाद दमयंती गोयल फिर तेलू राम कंबोज, आशु कुमार वर्मा और आशा शर्मा अब तक नगर निगम की सीट पर मेयर पद पर यह काबिज रहे हैं.
इस बार मेयर पद के लिए बीजेपी की तरफ से संभावित 4 नाम माने जा रहे हैं. सबसे पहले मौजूदा मेयर आशा शर्मा खुद को टिकट की मजबूत दावेदार मानकर चल रही हैं. दूसरे नंबर पर मेयर के टिकट की दावेदार सुनीता दयाल हैं जो इस समय प्रदेश उपाध्यश हैं. इन्होंने एक विधानसभा उपचुनाव भी लड़ा है, जिसमे इनकी हार हुई थी.
मौजूदा मेयर ने किया बड़ा दावा
तीसरा संभावित नाम मेयर पद के लिए डॉक्टर उदिता त्यागी का माना जा रहा है. उदिता त्यागी इस समय महिला मोर्चे की पश्चिमी क्षेत्रीय महामंत्री के पद पर हैं. वहीं चौथा नाम संभावित नाम रनिता सिंह का चल रहा है. रनिता सिंह गाजियाबाद से महिला मोर्चे में महानगर उपाध्यक्ष हैं.
यह चार संभावित नाम माने जा रहे हैं. सभी की प्रोफाइल भी मजबूत है. अब पार्टी के आलाकमान को तय करना है कि किसको टिकट मिलता है. वहीं मौजूदा मेयर का कहना है कि जब सांसद रिपीट हो सकते हैं, विधायक रिपीट हो सकते हैं, तो मेयर रिपीट क्यों नहीं हो सकती है. इसलिए माना जा रहा है कि चुनाव में घमासान तेज हो सकता है.