UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में पीलीभीत (Pilibhit) जिले की सबसे चर्चित नगर पालिका सीट जहां से मिसेज इंडिया की रनर अप रहीं डॉक्टर आस्था अग्रवाल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. वे घर घर तक पहुंच रही हैं और लोगों से स्थानीय मुद्दों को लेकर शहर को स्मार्ट बनाने का वादा भी कर रहीं हैं. हालात यह हैं कि बीजेपी से बागी हुए बीजेपी के खिलाफ नामांकन करने वाले दो बीजेपीई नेता संगीता मौर्या सहित दो उम्मीदवारों ने पर्चा वापस करके आस्था अग्रवाल को समर्थन दे दिया है. एक मंच पर एकजुट होते हुए राज्यमंत्री सजंय सिंह गंगवार सहित जिलाध्यक्ष व बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कमल खिलाकर स्थानीय सरकार बनाने की बात कर रहा है.


पीलीभीत की चर्चित नगर पालिका सीट पर बीते 15 सालों से निर्दलीय रूप में काबिज रहे प्रभात जायसवाल और उनकी पत्नी जो इस वक्त मौजूदा चेयरमैन विमला जायसवाल हैं को शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने डेंटल सर्जन डॉक्टर आस्था अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. वे इन दिनों नामांकन के बाद से ही घर घर जाकर महिलाओं से स्थानीय निकाय की सरकार बनाने की अपील कर रही हैं. आस्था को बखूबी जनता का सहयोग भी मिलता नजर आ रहा है.


बीजेपी को दिख रहा जीत का रास्ता
वहीं बीते 15 सालों यानी डेढ़ दशक से नगर पालिका सीट पर काबिज रह चुकीं विमला जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनकी मुसबीतें बढ़ गईं हैं. बीजेपी से बागी हुए नेताओं का नामांकन के बाद पर्चा वापस लेकर आस्था को समर्थन देने से बीजेपी को लगभग तीन दशकों बाद विजय पताका लहराने का रास्ता साफ दिख रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जिले की 10 निकाय सीटों में से बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी, या एक बार फिर बीजेपी को निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है.


फिलहाल स्थानीय जनपद सीट से विधायक गन्ना एवं चीनी मिल विकास राज्यमंत्री भी अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांग रहे हैं. वे जिले की 10 निकाय सीटों पर कमल खिलाने की बात कहकर इस बार बीजेपी की स्थानीय सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.


राज्यमंत्री ने क्या कहा
राज्यमंत्री संजय सिंह ने अपने तीखे अंदाज में विपक्षी प्रत्याशियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जितना जोर लगाना है लगा लो, इस बार निकाय सीटों पर कमल खिलकर ही रहेगा. पीलीभीत ही नहीं सारी नगर निकाय की सीटों पर विजय हासिल करेंगे, क्योंकि पहले लोग हमारी थाली में खाते थे और पत्तल समझकर फेंक देते थे. तमाम लोग आएंगे, लेकिन बीजेपी का कार्यकर्ता या नेता चुनाव लड़ना भी जानता है और चुनाव जीतना भी जानता है. हमनें यहां विधायकी, मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट, ब्लाक प्रमुख, एमएलसी सब जीते हैं और ये भी जीतेंगे. अभी तो ये अंगड़ाई है, अभी धोबी पटक वाला चुनावी दांव पेंच बाकी है. सीधे तौर पर मंच से दबंग छवि के नेता राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने विपक्षियों को खुलेआम चेतावनी दी है.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में AAP की खास रणनीति, दिल्ली से लेकर पंजाब तक के मंत्री करेंगे प्रचार