UP Nikay Chunav: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को हरी झंडी मिलने के बाद बीजेपी (BJP) ने पश्चिम प्लान पर फिर से फोकस कर दिया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया (Satyendra Sisodia) ने अपनी टीम के साथ पश्चिम प्लान पर मंथन किया और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. पश्चिम के चार नगर निगम, 58 नगरपालिका और 88 नगर पंचायत पर जीत का परचम फहराने पर मंथन हुआ.


निकाय चुनाव की तारीख का कभी भी एलान हो सकता है, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने पश्चिम की सीटों पर भगवा फहराने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर बीजेपी ने अपनी नई टीम का एलान कर दिया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेरठ के पश्चिमी कार्यालय में पश्चिम के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ जीत के गणित पर मंथन किया. पश्चिम के कई जिलों के विधायक, एमएलसी, प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ निकाय चुनाव पर मंथन किया. गांव-गांव, गली-गली कार्यकर्ता को भेजने और बीजेपी की नीतियां पहुंचाने पर खास फोकस रहा. 


सतेंद्र सिसोदिया ने रालोद को बनाया निशाना
इस दौरान सतेंद्र सिसोदिया ने रालोद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने यह साफ कर दिया कि रालोद चौधरी चरण सिंह की विचारधारा वाली नहीं है. अब यह मौकापरस्त के साथ है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह एलान कि अब 27 फीसदी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव प्रदेश में कराए जाएंगे. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी स्पष्ट किया है कि पार्टी चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले सपा एकबार फिर हमलावर हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाए हैं कि दल के नाम देखकर प्रधा नों पर मुकदमे कराए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद को सजा के बाद केशव प्रसाद मौर्य गदगद, कहा- 'कोई अपराधी कानून से बड़ा नहीं