UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होनेवाला है. बरेली में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मंत्री, विधायक, सांसद और आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल समेत तमाम हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया गया है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए डॉ उमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है. डॉ उमेश गौतम के पक्ष में बीजेपी लगातार मतदाता और कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. बीजेपी बरेली के सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों से मिलकर समर्थन जुटा रही है.


बरेली में सपा से क्यों नाराज है कायस्थ समाज?


अब तक ब्राह्मण समाज, कायस्थ समाज, करणी सेना, आईएमए समेत एक दर्जन से अधिक बड़े संगठनों का साथ बीजेपी को मिल चुका है. कायस्थ समाज समाजवादी पार्टी से ज्यादा खफा है. बरेली में कायस्थ समाज के डेढ़ लाख वोटर हैं. कायस्थ समाज की नाराजगी की वजह संजीव सक्सेना का टिकट कटना है. सपा ने पहले संजीव सक्सेना को टिकट देकर मैदान में उतारा था. सपा से नाराज कायस्थ समाज अब बीजेपी के साथ है. निवर्तमान मेयर और बीजेपी प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम भी जगह जगह जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं.


मेयर प्रत्याशी को मिल रहा बीजेपी का समर्थन


उमेश गौतम आज सैकड़ों समर्थकों के साथ सिकलापुर पहुंचे. सिकलापुर पहुंचने पर जनता ने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया. उमेश गौतम का दावा है कि क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनका कहना है कि हम बरेली के सभी 80 वार्डो में घर घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. समय बहुत कम है इसलिए एक एक दिन में 6-7 वार्ड का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान जनता का हमें भरपूर प्रेम मिल रहा है. चुनाव प्रचार में सभी सांसद, विधायक और मंत्री भी सहयोग कर रहे हैं. डॉ उमेश गौतम के मुताबिक उनका मुकाबला किसी से नहीं है क्योंकि कोई और पार्टी मैदान में है ही नहीं. 


UP Nagar Nikay Chunav: '2017 के पहले की सरकारों ने युवाओं के हाथों में रोजगार नहीं तमंचे थमाए', सुल्तानपुर में बरसे CM योगी