UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव के बीच अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या दिए सियासी संकेत?
UP Nikay Chunav 2023: पहले कहा जा रहा था कि अपर्णा यादव बीजेपी से एमएलसी बनेंगी. उसके बाद कहा गया कि वे मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लडेंगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच प्रदेश में सियासी पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है. जहां टिकट के दावेदार पूरा जोर लगा रहे हैं तो वहीं बधाई देने वाले बधाई दे रहे हैं. इस बीच सपा से बीजेपी में शामिल हुईं दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) से मुलाकात की है. अपर्णा जब पार्टी में शामिल हुई थीं तब कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कहा तो यहां तक जा रहा था कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है, लेकिन अभी तक यह कयास और चर्चाएं निराधार ही साबित हुईं हैं.
इससे पहले बताया जा रहा था कि अपर्णा बीजेपी से एमएलसी बनकर विधान परिषद पहुंचेंगी. उसके बाद कहा गया कि वे मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लडेंगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. अब देखना है कि क्या पार्टी इसबार उन्हें टिकट देती है. डिप्टी सीएम पाठक से मुलाकात में क्या बात हुई अभी यह तो सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तो साफ है कि पार्टी में अभी तक अपर्णा को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है. इसकी वजह चाहे जो भी हो.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत अवध क्षेत्र की सभी नगर पालिका परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं I@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/3U0u8FJJWv
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) April 17, 2023
क्या कहा अपर्णा ने?
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस बीच अपर्णा ने एक ट्वीट करके आज बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत अवध क्षेत्र की सभी नगर पालिका परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माना जा रहा है कि अपर्णा इस क्षेत्र में एक्टिव हो सकती हैं और बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान भी संभाल सकती हैं.
Atiq Ahmad Shot Dead: कौन है 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम जिसका मरने से पहले अशरफ ने लिया था नाम?