UP Nagar Nikay Chunav: आगरा के वार्ड नंबर 15 से BJP ने दिया मुस्लिम महिला को टिकट, बताया जीत के प्रति क्यों हैं आश्वस्त
UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने आगरा में वार्ड नंबर 15 से मुस्लिम महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. जीत के लिए तस्लीम बानो मुस्लिम और जाटव बाहुल्य सीट पर जमकर प्रचार कर रही हैं.
![UP Nagar Nikay Chunav: आगरा के वार्ड नंबर 15 से BJP ने दिया मुस्लिम महिला को टिकट, बताया जीत के प्रति क्यों हैं आश्वस्त UP Nagar Nikay Chunav 2023 BJP Muslim candidate in ward number of Agra 15 ANN UP Nagar Nikay Chunav: आगरा के वार्ड नंबर 15 से BJP ने दिया मुस्लिम महिला को टिकट, बताया जीत के प्रति क्यों हैं आश्वस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/09280ffa0027c90a59313ac68bd7eeb71682933579833211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी मुसलमानों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नगर निकाय चुनाव में मुसलमानों की बड़ी तादाद को टिकट दिया गया है. आगरा के वार्ड नंबर 15 से मुस्लिम प्रत्याशी तस्लीम बानो को बीजेपी ने मैदान में उतारा. तस्लीम बानो मुस्लिम और जाटव बाहुल्य सीट पर जमकर प्रचार कर रही हैं. 12 हजार की आबादी वाले ढोलीखार में तस्लीम बानो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आर्थिक नीतियों का सहारा है.
मुस्लिम महिला प्रत्याशी बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त
तस्लीम बानो का मानना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आर्थिक नीतियों का लाभ मुस्लिम समाज को मिला है. इसलिए मुस्लिम मतदाता बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट जरूर करेगा. तस्लीम बानो मुस्लिम और जाटव बाहुल्य बाहुल्य धोलीखार क्षेत्र से जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना या उज्ज्वला गैस योजना और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जमकर लाभ मुस्लिम समाज उठा रहा है. उम्मीद है कि पहली बार वार्ड नंबर 15 में कमल जरूर खिलेगा.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आर्थिक नीतियों का सहारा
दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कहते हैं कि मुस्लिम समाज में बीजेपी के प्रति रुझान जबरदस्त बढ़ा है. मोदी और योगी के नेतृत्व में तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को मिला है. पहले की सरकारें मुसलमानों को वोट बैंक समझती थीं लेकिन अब उनकी समस्याओं को समझने वाली पार्टी सत्ता में है. आपको बताते चलें कि मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आगरा दक्षिण सीट से विधायक हैं. उसी क्षेत्र में ढोलीखार वार्ड पड़ता है. ऐसे में बीजेपी की मुस्लिम प्रत्याशी को जिताने के किए उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने भी बीजेपी को वोट करने की अपील की है. उनके मुताबिक दूसरे दलों को वोट करना अपना वोट खराब करना है क्योंकि आगरा में बीजेपी का ही मेयर चुना जाना तय है. ऐसे में दूसरे दलों को वोट देने पर फिर किस मुंह से विकास कार्य करवाने के लिए कहा जा सकेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)