UP Nagar Nikay Chunav 2023 Update: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी नई रणनीति तैयार कर ली है. यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ओबीसी वोट बैंक के सहारे निकाय चुनाव जीतने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी मुख्यालय पर ओबीसी मोर्चा ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक शुरू होने वाले अभियान का पोस्टर जारी किया है. बीजेपी इस अभियान के जरिए ओबीसी वोटरों में पैठ बढ़ाएगी. यूपी में विधानसभा चुनाव में भी ओबीसी मोर्चा के जातीय सम्मेलनों की बड़ी भूमिका थी. बीजेपी के इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर मानेसर से होगी.
वहीं आज गुरुवार (30 मार्च) को बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी राधामोहन, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ "संगठनात्मक बैठक" कर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की है. इसी बीच यूपी निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण पर अध्यादेश को राज्यपाल की भी मंजूरी मिली है, यूपी कैबिनेट बैठक में आरक्षण अध्यादेश पास हुआ था.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया था और राज्य निर्वाचन आयोग को ओबीसी कोटे के साथ दो दिन के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दे दी थी. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश पिछड़ा आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को समायोजित करने हेतु उत्तर प्रदेश नगर निगम और नगर पालिका के नियमों में संशोधन के लिये बुधवार को अध्यादेश को मंजूरी दी.
यूपी निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना पांच दिसंबर 2022 को जारी की गई थी, लेकिन इस कदम के खिलाफ अदालत में कई याचिकाएं दायर की गईं. अदालत ने इस पर दिए आदेश में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के लिए अर्हताओं की पहचान करने हेतु आयोग गठित करने का निर्देश दिया था.